ICC World Cup: टीम इंडिया में क्या है धोनी का रोल, कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा

आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कोर रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात की। इस दौरान शास्त्री ने वर्ल्ड कप टीम में धोनी के रोल के बारे में बात की।

By सुमित राय | Published: May 21, 2019 4:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।भारतीय टीम 5 जून से वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप में एमएस धोनी के रोल के बारे में बात की।

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की। इस दौरान रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप टीम में धोनी के रोल के बारे में बात की और इंडिया का बड़ा खिलाड़ी माना।

रवि शास्त्री ने टीम में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी के रोल के बारे में बात करते हुए कहा, 'वर्ल्ड कप टीम में धोनी की बड़ी भूमिका हैं। एक पूर्व कप्तान होने के नाते उन्होंने बताया है कि वह किस तरह से टीम की मदद कर सकते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर भी वह शानदार हैं। आप उनके रन आउट, स्टम्पिंग देख लीजिए। इस प्रारूप में उनसे बेहतर कोई नहीं है खासकर उन पलों में जो खेल को बदल सकते हैं। आप आईपीएल में ही उन्हें देख लीजिए, उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया। वह वर्ल्ड कप में एक बड़े खिलाड़ी होंगे।'

उन्होंने कहा, 'अगर हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो कप वापस आ सकता है। इसके लिए मजबूत प्रतिस्पर्धा है। इस विश्व कप किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते। यहां तक कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की तुलना में बहुत मजबूत हैं।'

वहीं कप्तान कोहली ने कहा, 'वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर से निपटना सबसे जरूरी है। हमारे सभी गेंदबाज तरोताजा हैं, कोई भी थका हुआ नहीं दिखता। हमारे पास एकमात्र उम्मीद अच्छी क्रिकेट खेलने की है। हमारी टीम विश्व कप में बहुत संतुलित और आत्मविश्वास से भरी है। हमारे सभी खिलाड़ी आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं।'

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। इससे पहले भारतीय टीम 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा।

टॅग्स :एमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कपरवि शास्त्रीविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या