क्या ‘रिलैक्स’ होकर बल्लेबाजी करते हैं रोहित शर्मा? इरफान पठान ने दिया ये जवाब

पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने भारत के लिये 2003 से 2008 तक 29 टेस्ट खेला है...

By भाषा | Published: June 27, 2020 08:19 PM2020-06-27T20:19:58+5:302020-06-27T20:19:58+5:30

‘He got the beating of not playing the 2011 World Cup’: Irfan Pathan explains Rohit Sharma’s terrific turnaround | क्या ‘रिलैक्स’ होकर बल्लेबाजी करते हैं रोहित शर्मा? इरफान पठान ने दिया ये जवाब

क्या ‘रिलैक्स’ होकर बल्लेबाजी करते हैं रोहित शर्मा? इरफान पठान ने दिया ये जवाब

googleNewsNext
Highlightsविश्व कप-2019 में रोहित शर्मा ने जड़े सर्वाधिक शतक।रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे कप्तान।इरफान पठान ने जमकर की तारीफ।

पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती दिनों में भी कड़ी मेहनत किया करते थे, हालांकि उनके शरीर के हाव-भाव देखकर ऐसा लगता था कि वह बल्लेबाजी करते हुए काफी ‘रिलैक्स’ रहते हैं।

लोगों को गलतफहमी: पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘काफी लोगों को गलतफहमी हो जाती है जब वे ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जिसके पास काफी समय होता है और वह रोहित की तुलना में थोड़ा ज्यादा रिलैक्स होता है। तब आप कहते हो कि उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि यही चीज एक अन्य पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बारे में कही जाती थी। पठान ने कहा, ‘‘जब वह भागता था तो वह बहुत ही रिलैक्स होकर भागता था, जब वह बल्लेबाजी करता था तो उसके पास बहुत समय रहता था और हम सोचते थे कि वह कड़ी मेहनत क्यों नहीं करता लेकिन वास्तव में वह बहुत कड़ी मेहनत कर रहा होता था। इसी तरह रोहित को बाहर से देखकर हम सोचा करते थे कि उसे शायद थोड़ी ज्यादा कड़ी मेहनत की जरूरत है।’’

बतौर कप्तान सफलता: 35 साल के पठान ने कहा कि रोहित हमेशा समझदारी भरी चीजों के बारे में बात करते थे और इसलिये वह बतौर बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर काफी सफल हैं।

पठान ने कहा, ‘‘वह हमेशा कड़ी मेहनत के बारे में बात किया करता था और वह यह भी कहता था कि टीम सबसे पहले आती है। और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान के रूप में उसने जो नतीजे हासिल किये, यह बात आपने उसमें देखी होगी।’’

Open in app