स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी की खराब बैटिंग पर भड़के शोएब अख्तर, कहा, 'उसके पास दिमाग नहीं है'

Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान सुपर लीग में खराब प्रदर्शन करने वाले एक युवा बल्लेबाज की कड़ी आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 3, 2020 04:06 PM2020-03-03T16:06:36+5:302020-03-03T16:06:54+5:30

He does not have a brain: Shoaib Akhtar slams Fakhar Zaman after his poor form in PSL | स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी की खराब बैटिंग पर भड़के शोएब अख्तर, कहा, 'उसके पास दिमाग नहीं है'

पीएसएल में फखर जमान के खराब प्रदर्शन पर भड़के शोएब अख्तर

googleNewsNext
Highlightsफखर जमान ने पीएसएल के तीन मैचों में लाहौर कलंदर्स के लिए बनाए 74 रनशोएब अख्तर ने कलंदर्स और जमान की बैटिंग की कड़ी आलोचना की है

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खराब प्रदर्शन के लिए युवा बल्लेबाज फखर जमान की कड़ी आलोचना की है। जमान इस लीग में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलते हुए अब तक तीन मैचों में 24.66 के औसत और 125.42 के स्ट्राइक रेट से 74 रन ही बना सके हैं। 

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक, शोएब अख्तर ने एक यूट्यब वीडियो में कहा, 'जिस आदमी के पास दिमाग नहीं है, वह हैं फखर जमान। जब आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी (क्रिस लिन) है जो पहले ही तेज है, फखर को ये समझने की जरूरत है कि वह थोड़ा धीमा हो सकते हैं।'

शोएब अख्तर ने की पीएसएल में फखर जमान की बैटिंग की आलोचना

अख्तर ने कहा, 'क्रिस लिन कोई विवि रिचर्ड्स नहीं हैं। लिन वहां बढ़िया खेलते हैं जहां ऑस्ट्रेलिया की तरह समान उछाल होता है। वह अच्छे आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन आपके पास ऐसा एक ही खिलाड़ी होना चाहिए।'

अख्तर ने कलंदर्स की बैटिंग की आलोचना करते हुए कहा, 'कलंदर्स की बैटिंग लाइन-अप ऐसे ही बल्लेबाजों से बनी है, जो मूर्खतापूर्ण हिटिंग में यकीन रखते हैं। आप आक्रामक खेल सकते हैं और पावरप्ले में मौके बना सकते हैं, लेकिन अगले 14 ओवरों में आपको पता होना चाहिए कि पारी को कैसे जमाना है, तेजी से सिंगल लीजिए और अच्छे से पारी समाप्त कीजिए।'

अख्तर इससे पहले भी फखर जमान की आलोचना कर चुके है, जब पाकिस्तानी टीम पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत से हारी थी, तो अख्तर ने जमान की तकनीक और दबाव में उनकी प्रतिक्रिया देने के अंदाज पर सवाल उठाया था।

Open in app