IPL 2020: नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, अब कोच रिकी पोंटिंग को एलेक्स कैरी से हैं ये उम्मीदें

By भाषा | Updated: December 24, 2019 19:37 IST2019-12-24T19:37:06+5:302019-12-24T19:37:06+5:30

‘He can win us a lot of games’ – Delhi Capitals’ head coach Ricky Ponting reveals what he expects from Alex Carey in IPL 2020 | IPL 2020: नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, अब कोच रिकी पोंटिंग को एलेक्स कैरी से हैं ये उम्मीदें

IPL 2020: नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, अब कोच रिकी पोंटिंग को एलेक्स कैरी से हैं ये उम्मीदें

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि आईपीएल नीलामी में हाल में खरीदे गए एलेक्स कैरी चौथे नंबर पर खेलते हुए टीम को काफी मैच जिता सकते हैं और वह विकेटकीपर ऋषभ पंत के अच्छे बैकअप विकल्प हैं। बिग बैश लीग में आम तौर पर पारी का आगाज करने वाले आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कैरी ने सोमवार रात एडीलेड स्ट्राइकर्स की ओर से 24 गेंद में 55 रन की पारी खेली जबकि इस दौरान पोटिंग कमेंटरी बाक्स में मौजूद थे।

‘क्रिकेट.काम.एयू’ ने पोंटिंग के हवाले से कहा, ‘‘इस समय वह जो भूमिका निभा रहा है उसी के कारण उसने मुझे और दिल्ली कैपिटल्स को प्रभावित किया।’’ दिल्ली कैपिटल्स ने 28 साल के कैरी को दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह स्पिन के खिलाफ अच्छा खिलाड़ी है। उसका क्रिकेटिया दिमाग शानदार है और वह संयम से खेलता है जिससे मुझे लगता है कि अगले साल वह हमें काफी मैचों में जीत दिला सकता है और साथ ही अगर हमारे मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत को चोट लगती है तो वह इस भूमिका को भी आसानी से निभा सकता है।’’ ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम का हिस्सा रहे कैरी अगले सत्र में आईपीएल में पदार्पण करेंगे।

Open in app