Haryana vs Mumbai, Quarter Final 2025: 42 बार के चैंपियन मुंबई ने रचा इतिहास?, सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से रौंदा, इस खिलाड़ी ने झटके 9 विकेट

Haryana vs Mumbai, Quarter Final 2025: सूर्यकुमार यादव ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 88) के साथ 139 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 11, 2025 18:58 IST2025-02-11T17:15:22+5:302025-02-11T18:58:59+5:30

Haryana vs Mumbai, Quarter Final 2025 live score MUM 315- 339 HAR 301-201 Mumbai won 152 runs PLAYER OF THE MATCH Shardul Thakur 21 runs and 9 wickets | Haryana vs Mumbai, Quarter Final 2025: 42 बार के चैंपियन मुंबई ने रचा इतिहास?, सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से रौंदा, इस खिलाड़ी ने झटके 9 विकेट

file photo

Highlightsसूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते हुए 70 रन की पारी खेली थी।क्वार्टर फाइनल के मंगलवार को हरियाणा पर शिकंजा कसते हुए दिल तोड़ दिया।शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारी में 9 विकेट लिए और साथ में बल्लेबाजी करते हुए 21 रन भी बनाए। 

Haryana vs Mumbai, Quarter Final 2025: 42 बार के चैंपियन मुंबई ने फिर से इतिहास कायम किया और रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से रौंदते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारी में 9 विकेट लिए और साथ में बल्लेबाजी करते हुए 21 रन भी बनाए। गत चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के मंगलवार को हरियाणा पर शिकंजा कसते हुए दिल तोड़ दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया और तेज गेंदबाज रॉयस्टन डायस ने पांच विकेट हासिल किए जिसकी मदद से गत चैंपियन मुंबई ने मंगलवार को यहां हरियाणा को 152 रन से हराकर शान के साथ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रहाणे ने चौथे दिन सुबह अपनी पारी 88 रन से आगे बढ़ाई तथा जल्द ही अपने प्रथम श्रेणी करियर का 41वां शतक पूरा किया।

उन्होंने 180 गेंद का सामना कर 108 रन बनाए जिसमें 13 चौके शामिल हैं। मुंबई ने उनकी इस शानदार पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 339 रन बनाकर हरियाणा के सामने 354 रन का लक्ष्य रखा । हरियाणा की टीम किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। उसकी टीम केवल 201 रन बनाकर आउट हो गई।

मुंबई की तरफ से डायस ने 39 रन देकर पांच विकेट जबकि शार्दुल ठाकुर ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए। हरियाणा के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल (64) और सुमित कुमार (62) भी शामिल थे जिन्होंने अर्धशतक बनाए। मुंबई ने अपनी पहली पारी में 315 रन बनाकर हरियाणा को 301 रन पर आउट करके 14 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी।

मुंबई ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 278 रन से आगे बढाई। रहाणे ने सुमित कुमार और अंशुल कंबोज पर चौके लगाकर अपना स्कोर 99 रन पर पहुंचाया और फिर एक रन लेकर इस सत्र का अपना पहला शतक पूरा किया। अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद मुंबई की पारी समाप्त होने में ज्यादा समय नहीं लगा।

कल के अविजित बल्लेबाज शिवम दुबे (48) दो रन से अर्धशतक से चूक गए। मुंबई ने अपने आखिरी पांच विकेट 10 ओवर में 25 रन के अंदर गंवाए। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते हुए 70 रन की पारी खेली थी। कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 88) के साथ 139 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

मुंबई ने हरियाणा को पहली पारी में 301 रन पर आउट करके 14 रन की बढ़त हासिल की। मुंबई ने पहली पारी में 315 रन बनाए। मुंबई की दूसरी पारी 339 पर ढेर हो गई। 42 बार के चैंपियन मुंबई ने हरियाणा को चौथे दिन 201 पर आउट कर जीत हासिल और सेमीफाइनल का टिकट कटाया। रहाणे ने हमेशा की तरह धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने अभी तक 142 गेंद का सामना करके 10 चौके लगाए हैं।

पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार ने 86 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए हैं। इन दोनों ने ऐसे समय में शतकीय साझेदारी निभाई। सभी की निगाहें हालांकि सूर्यकुमार पर टिकी थी जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज में केवल 28 रन बना पाए थे। सूर्य कुमार ने इस तरह से सभी तरह की क्रिकेट में 14 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया।

Open in app