हरमनप्रीत कौर ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये मुकाम, रोहित शर्मा-एमएस धोनी भी रह गए पीछे

हरमनप्रीत कौर महिला और पुरुष दोनों वर्गों में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं।

By भाषा | Published: October 4, 2019 09:10 PM2019-10-04T21:10:01+5:302019-10-04T21:10:01+5:30

Harmanpreet Kaur create record and becomes first indian cricketer to play 100 T20 Internationals | हरमनप्रीत कौर ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये मुकाम, रोहित शर्मा-एमएस धोनी भी रह गए पीछे

हरमनप्रीत कौर 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

googleNewsNext
Highlightsहरमनप्रीत कौर 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन गई हैं।हरमनप्रीत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

सूरत, चार अक्टूबर। महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन गई हैं। हरमनप्रीत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

हरमनप्रीत कौर महिला और पुरुष दोनों वर्गों में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। हरमनप्रीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नंबर आता है, जिनके नाम पर समान 98 मैच दर्ज हैं।

अगर महिला क्रिकेटरों की बात करें तो हरमनप्रीत 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली दुनिया की दसवीं क्रिकेटर हैं। भारतीय महिलाओं में उनके आगे मिताली राज (89) का नंबर आता है। पुरुष क्रिकेटरों में केवल शोएब मलिक (111) ही 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल पाए हैं।

हरमनप्रीत कौर ने इससे पहले 99 टी20 मैच खेले थे और 28.61 की औसत से 2003 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में हरमन 27 विकेट भी ले चुकी हैं।

Open in app