हरभजन हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी के कोरोना के खिलाफ अभियान का समर्थन कर ट्रोल, आलोचकों को यूं दिया जोरदार जवाब

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के एनजीओ द्वारा किए जा रहे कार्यो के लिए उनकी मदद की अपील पर सोशल मीडिया में आलोचना हुई थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 2, 2020 01:17 PM2020-04-02T13:17:19+5:302020-04-02T13:17:19+5:30

Harbhajan Singh reacts after being trolled for supporting Shahid Afridi fight against Coronavirus Campaign | हरभजन हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी के कोरोना के खिलाफ अभियान का समर्थन कर ट्रोल, आलोचकों को यूं दिया जोरदार जवाब

अफरीदी के एक एनजीओ की मदद की अपील पर हुई आलोचना, हरभजन ने दिया जोरदार जवाब

googleNewsNext
Highlightsयुवराज और हरभजन ने की थी कोरोना के खिलाफ अभियान के लिए अफरीदी के एनजीओ के समर्थन की अपीलभारत और पाकिस्तान दोनों जगहों पर कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार को पार कर गई है

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के बाद अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी फैंस के एक धड़े द्वारा पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के दौरान शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन द्वारा किए जाए कार्यों का समथर्न करने की अपील की आलोचना के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

हरभजन ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

हरभजन ने ट्विटर पर इंग्लैंड में जरूरतमंदों के लिए खाना बनाते और उसे बांटते सिखों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'न कोई धर्म, न कोई जाति, केवल मानवता...यही है..घर पर रहें, सुरक्षित रहें...प्यार फैलाएं, नफरत और वायरस नहीं। हर किसी के लिए प्रार्थना करें, वाहे गुरु सब पर कृपा करें।'

इससे पहले सोशल मीडिया में युवराज सिंह और हरभजन सिंह की शाहिद अफरीदी के एनजीओ द्वारा पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के दौरान किए जा रहे कार्यों में समर्थन की अपील के लिए कड़ी आलोचना हुई थी। हरभजन और युवराज की अपील पर शाहिद अफरीदी ने उन दोनों का शुक्रिया अदा किया था।

सोशल मीडिया में हुई आलोचना के बाद युवराज ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनका मकसद कोरोना पीड़ितों की मदद की अपील करना है और वह एक भारतीय हैं और उनका दिल हमेशा भारत के लिए ही धड़केगा।

युवराज ने जोरदार जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि कैसे सबसे कमजोर लोगों की मदद के संदेश का गलत मतलब निकाला गया! उस संदेश से केवल खुद अपने देश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराते हुए मदद उपलब्ध कराने की कोशिश की, मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। मैं एक भारतीय हूं और हमेशा ही मेरा दिल टीम इंडिया के लिए धड़केगा और हमेशा मानवता के लिए खड़ा रहूंगा, जय हिंद।'

भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगह कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2200 को पार कर गई है और अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि भारत में भी ये संख्या 2000 से अधिक हो गई है और 58 लोगों की मौत हुई है। 

Open in app