IPL 2020: इस सीजन CSK को खलेगी सुरेश रैना-हरभजन सिंह की कमी? खुद भज्जी ने कह दी ये बात...

सीएसके की टीम में इस बार सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 19, 2020 6:02 PM

Open in App

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को मुकाबले के साथ आईपीएल 13 का आगाज होगा। इस सीजन 3 बार की विजेता सीएसके की टीम में हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं हैं।

दोनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों के चलते इस लीग से अपना नाम वापस लिया है, लेकिन हरभजन सिंह का मानना है कि चेन्नई के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और इस फ्रेंचाइजी को उनकी और रैना की कमी नहीं खलेगी।

एक इंटरव्यू में भज्जी ने कहा, "सीएसके उन टीमों में से एक है, जिसके पास बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। हां, उनके पास हरभजन सिंह नहीं है, उनके पास सुरेश रैना नहीं है, जो उन्हें बहुत परेशान नहीं करते हैं। उन्हें शेन वॉटसन, एमएस धौनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा का अनुभव मिला है।"

उन्होंने आगे कहा, "हां, मैं इस साल CSK के साथ खेलना मिस करूंगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि वे मुझे कितना मिस करेंगे। वे अब भी मेरे या सुरेश रैना के बिना आगे बढ़ेंगे या चाहे कोई भी हो।"

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: 

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुर्रन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, रुतुराज गायकवाड़, जगदीसन एन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आरसाई किशोर।

टॅग्स :आईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्ससुरेश रैनाहरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या