जब ऋद्धिमान साहा ने लगातार 9 गेंदों पर जड़े छक्के, मच गया था तहलका

ये मुकाबला बीएनआर रिक्रिएशन क्लब और मोहन बागान के बीच खेला गया था, जिसमें ऋद्धिमान साहा ने तहलका मचा दिया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 24, 2019 06:56 AM2019-10-24T06:56:49+5:302019-10-24T06:56:49+5:30

Happy Birthday Wriddiman saha: When Wriddiman saha scored 20 balls century by hinting 9 sixes in 9 balls | जब ऋद्धिमान साहा ने लगातार 9 गेंदों पर जड़े छक्के, मच गया था तहलका

जब ऋद्धिमान साहा ने लगातार 9 गेंदों पर जड़े छक्के, मच गया था तहलका

googleNewsNext

24 अक्टूबर 1984 को शक्तिगढ़ में जन्मे ऋद्धिमान साहा ने मार्च 2018 में ऐसी पारी खेली थी, जिसने क्रिकेट जगत को हिला दिया था। जेसी मुखर्जी टी20 टूर्नामेंट के दौरान साहार ने लगातार 9 गेंदों पर छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। इस दौरान साहा ने 20 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी।

ये मुकाबला बीएनआर रिक्रिएशन क्लब और मोहन बागान के बीच खेला गया था। बीएनआर रिक्रिएशन क्लब को निर्धारित 20 ओवरों में 151/7 पर रोकने के बाद मोहन बगान के ओपनर्स साहा और कप्तान शुभमय दास ने करिश्माई साझेदारी कर 7 ओवरों में 154 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

इस दौरान साहा ने 1, 4, 4, 6, 4, 6, 6, 4, 6, 6, 1, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6 और 6 लगाया। इस दौरान साहा ने 510.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल को भी पीछे छोड़ दिया था। रसेल ने सीपीएल-2013 (कैरेबियाई प्रीमियर लीग) में 6 गेंदों में 29* रनों की पारी के दौरान 483.33 का स्ट्राइक रेट रखा था।

करियर पर एक नजर: फरवरी 2010 में अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 35 टेस्ट की 48 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 1209 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। 

बात अगर 9 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 2 बार नाबाद रहते हुए साहा 41 रन बना चुके हैं। वहीं आईपीएल के 120 मैचों में उन्होंने 21 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1765 रन बनाए हैं। इस दौरान साहा ने 103 कैच और 12 स्टंप आउट किए हैं।

Open in app