ये हैं सुरेश रैना के करियर की 5 सबसे शानदार पारियां, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगा चुके हैं शतक

सुरेश रैना ने अपने करियर में कई ऐसी शानदार पारियां खेली है, जो क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे।

By सुमित राय | Published: November 27, 2019 07:07 AM2019-11-27T07:07:48+5:302019-11-27T07:07:48+5:30

Happy Birthday Suresh Raina: 5 most brilliant innings of Suresh Raina's career | ये हैं सुरेश रैना के करियर की 5 सबसे शानदार पारियां, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगा चुके हैं शतक

सुरेशा रैना ने अपने करियर में 7 शतक जमाए हैं।

googleNewsNext
Highlightsरैना ने अब तक 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक हैं। सुरेश रैना ने 78 इंटरनेशनल टी20 मैचों में भी रैना ने 1605 रन बनाए हैं। रैना ने 18 टेस्ट मैचों में रैना ने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में हुआ था। रैना भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर में कई ऐसी शानदार पारियां खेली है जो क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे।

रैना ने अब तक 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक हैं। वहीं, 78 इंटरनेशनल टी20 मैचों में भी रैना ने 1605 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 18 टेस्ट मैचों में रैना ने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए हैं। रैना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

रैना के करियर की शानदार पारियां-

फरीदाबाद, 2006 : इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 81 रन

इस मैच में 227 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 25 ओवर तक 92 रन पर आधे बल्लेबाज गंवा दिए थे। पिच धीमी होती जा रही थी और विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। इस स्थिति में सुरेश रैना और एमएस धोनी ने कमान संभाली। रैना तब 19 साल के थे और अपना 8वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। धोनी इस मैच में 38 रन बनाकर आउट हुए। रैना ने धोनी के साथ 118 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। रैना ने 89 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौके लगाए।

विशाखापट्टनम, 2010 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 71 रन

भारत इस मैच में 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा था। युवराज तीसरे विकेट के तौर पर 34वें ओवर में आउट हुए और भारत का स्कोर 172 रन था। यहां से मैच किसी ओर भी जा सकता था, लेकिन रैना ने विराट कोहली (118) के साथ टीम को संभाल लिया। कोहली 256 के योग पर आउट हो गए, लेकिन रैना जमे रहे और 48.5 ओवर में भारत को लक्ष्य तक पहुंचाकर ही दम लिया। रैना ने 47 गेंदों की नाबाद 71 रनों की पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया।

सिडनी, 2016 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में 49 नाबाद रन

शेन वॉटसन के 124 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। जवाब में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन 14.5 ओवर तक भारत ने 147 पर कोहली समेत तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद रैना ने पारी संभाली और 18वें ओवर में दो लगातार चौके जड़ते हुए भारत को आखिरी ओवर के दबाव से बाहर निकाला। रैना की बदौलत भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 200 रन बनाते हुए मैच 7 विकेट से जीत लिया। रैना ने 25 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 49 रन बनाए।

सेंट लुसिया, 2010 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन

2010 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी के मैच में सुरैश रैना ने 60 गेंदों पर धमाकेदार 101 रनों की पारी खेली। पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत इस मैच में खराब रही, लेकिन रैना की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। रैना ने अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन बना सकी और भारत ने मैच 14 रनों से जीत लिया।

वानखेड़े 2014 : KXIP के खिलाफ 25 गेंदों पर 87 रन

आईपीएल-2014 का यह दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला था और किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई के सामना 227 रनों का लक्ष्य रखा। सहवाग ने पंजाब की ओर से इस मैच में 58 गेंदों पर 122 रनों की आतिशी पारी खेली। चेन्नई के लिए लक्ष्य बेहद मुश्किल था और उसे 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रैना की बेहद आकर्षक रही। रैना ने इस मैच में 25 गेंदों पर 6 छक्के और 12 चौके की मदद से 87 रन ठोक डाले। रैना तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, लेकिन तब तक चेन्नई की टीम 6.1 ओवर में 100 रन बना चुकी थी। हालांकि, इसके बाद धोनी (42) को छोड़ और कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम हार गई।

Open in app