रितिका को सबसे ज्यादा कवरेज तब मिला जब रोहित शर्मा द्वारा श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में दोहरा शतक बनाने के बाद, रितिका भरे स्टेडियम में रोती हुई कैप्चर की गयीं। सारी मीडिया ने उनकी उस तस्वीर को प्रमुखता से पब्लिश किया और रितिका देश भर में फैंस द्वारा बेहद पसंद की जाने लगीं। अगर आपको याद हो तो ये रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के शादी की दूसरी सालगिरह थी और रोहित ने ये उपलब्धि अपनी पत्नी रितिका को समर्पित की थी.
रितिका सजदेह, एक ऐसा नाम जिन्होंने ना सिर्फ रोहित शर्मा को पूरा किया है बल्कि उनके जीवन के हर उतार - चढ़ाव में एक हमसफ़र बन कर चलती रही हैं. रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी. रोहित शर्मा के फैंस उनके जीवनसंगिनी के बारे में जानने के लिए उमड़ पड़े थे कि कौन हैं रितिका जिहोंने उनके पसंदीदा खिलाड़ी को अपने डोर में बाँध दिया है. आइये हम बताते हैं रितिका के पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात -
![]()
रितिका सजदेह का जन्म 21 दिसंबर 1987 में मुंबई में हुआ था और उनका पूरा समय मुंबई के ही लोकेशन कफ़ परेड में बीता। रितिका के परिवार में उनके पिता बॉबी सजदेह और माँ टीना सजदेह के अलावा कुणाल सजदेह हैं. रितिका सजदेह का एजुकेशन मुंबई से ही हुआ है.
पेशे से स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर रितिका सजदेह की क्लाइंट लिस्ट में रोहित शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई अन्य नामी क्रिकेटर भी शामिल हैं. रितिका का कैरियर स्पोर्ट्स से ही जुड़े होने की वजह से वो हर समय रोहित के साथ नज़र आती हैं और उनके किसी भी मैच को लाइव देखना नहीं भूलती।
रितिका को पेट डॉग्स से बेहद लगाव है जो उनके सोशल मीडिया की तस्वीरों में साफ़ दिखाई देता है. क्रिकेटर युवराज सिंह रितिका के राखी भाई हैं और रितिका उनको सालों से राखी बांधती आ रही हैं. युवराज सिंह को रितिका और रोहित के लव अफेयर के बिलकुल पता नहीं था इसलिए एक बार उन्होंने रोहित को रितिका से दूर रहने की सलाह तक दे डाली थी.
![]()
रोहित और रितिका की शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड के सभी फेमस चेहरे तो मौजूद थे ही, अम्बानी परिवार ने भी इस शादी में शिरकत किया था. आज रोहित शर्मा के जन्मदिन पर हम रितिका और रोहित के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
Read More:
- Happy Birthday Rohit Sharma: रोहित शर्मा के साले हैं ये दिग्गज क्रिकेटर, दी थी रोहित को रितिका से दूर रहने की धमकी
- बर्थडे स्पेशल: रोहित शर्मा हैट्रिक लेने का कर चुके हैं कारनामा, हिटमैन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें
- देखें बर्थडे ब्वॉय रोहित शर्मा और वाइफ रितिका सजदेह की 16 क्यूट तस्वीरें