GT20 Canada: डेब्यू मैच में नॉटआउट होकर भी युवराज लौट गए पवेलियन, वायरल हुआ वीडियो

विश्व कप 2011 के प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज के बल्ले से गेंद लगकर गई लेकिन विकेटकीपर टोबियास विसी कैच नहीं पकड़ सके...

By भाषा | Published: July 26, 2019 04:48 PM2019-07-26T16:48:14+5:302019-07-26T16:48:14+5:30

GT20 Canada: Yuvraj Singh walks off despite being not out in Global T20 Canada debut | GT20 Canada: डेब्यू मैच में नॉटआउट होकर भी युवराज लौट गए पवेलियन, वायरल हुआ वीडियो

GT20 Canada: डेब्यू मैच में नॉटआउट होकर भी युवराज लौट गए पवेलियन, वायरल हुआ वीडियो

googleNewsNext

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार ग्लोबल टी20 कनाडा लीग खेल रहे युवराज सिंह का पदार्पण अजीबोगरीब रहा। वेंकूवर नाइट्स के खिलाफ टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी कर रहे युवराज 27 गेंद में 14 रन ही बना सके। युवराज नॉटआउट थे, लेकिन खुद ही पवेलियन लौट गए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

विश्व कप 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज के बल्ले से गेंद लगकर गई लेकिन विकेटकीपर टोबियास विसी कैच नहीं पकड़ सके। गेंद स्टम्प पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। टीवी रिप्ले से जाहिर था कि युवराज क्रीज के भीतर थे जब गेंद स्टम्प से लगी लेकिन वह मैदान छोड़कर जा चुके थे। युवराज ने इसके लिए अंपायर के फैसले तक का इंतजार नहीं किया।

युवराज की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाये। वेंकूवर नाइट्स ने 2.4 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। युवराज ने जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Open in app