VIDEO: साई सुदर्शन की 80 रनों की शानदार पारी, 10 चौके 1 छक्का

GT vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर आईपीएल दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई, अब मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा।

By संदीप दाहिमा | Updated: May 31, 2025 00:14 IST2025-05-30T23:57:23+5:302025-05-31T00:14:13+5:30

GT vs MI IPL 2025 Eliminator MI win by 20 Runs Sai Sudharsan Scored 80 Runs in 49 Balls | VIDEO: साई सुदर्शन की 80 रनों की शानदार पारी, 10 चौके 1 छक्का

VIDEO: साई सुदर्शन की 80 रनों की शानदार पारी, 10 चौके 1 छक्का

HighlightsVIDEO: साई सुदर्शन की 80 रनों की शानदार पारी, 10 चौके 1 छक्का

GT vs MI Highlights: आईपीएल के 18वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रानों से हरा दिया और मुंबई ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है। अब मुंबई का सामना पंजाब किंग्स से होगा, गुजरात की टीम आईपीएल 2025 की रेस से बाहर हो गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए, वहीं गुजरात टाइटंस ने स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी।

बड़े मैचों का दबाव झेलने में माहिर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस को शुक्रवार को आईपीएल एलिमिनेटर में 20 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली। अब मुंबई का सामना रविवार को पंजाब किंग्स से होगा जिसमे जीतने वाली टीम तीन जून को अहमदाबाद में फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेगी। मुंबई ने रोहित (50 गेंद में 81) और बेयरस्टो (22 गेंद में 47) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाये। जवाब में आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले साइ सुदर्शन के 49 गेंद में 80 रन के बावजूद गुजरात की टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई । गुजरात ने 16वें ओवर तक मैच अपनी जद से निकलने नहीं दिया लेकिन सुदर्शन के विकेट के बाद मुंबई ने शिकंजा कस लिया।

 जसप्रीत बुमराह ने अपने चिर परिचित यॉर्कर पर वॉशिंगटन सुंदर (24 गेंद में 48 रन) को बोल्ड किया। इसके बाद रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में सुदर्शन चूके और उनका स्टम्प उखड़ गया। गुजरात को आखिरी दो ओवर में 36 रन चाहिये थे और दो खब्बू बल्लेबाज राहुल तेवतिया और शेरफान रदरफोर्ड क्रीज पर थे। आखिरी ओवर में 24 रन की जरूरत थी और मुंबई के लिये इस मैच के जरिये पदार्पण करने वाले ग्लीसन ने तीन ही रन दिये। इससे पहले गुजरात की फील्डिंग भी बहुत ही लचर रही और उसने तीन अहम कैच टपकाये जिनमें से दो रोहित के और एक सूर्यकुमार यादव (20 गेंद में 33 रन) के थे।

 रोहित को पावरप्ले में दो जीवनदान मिले जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। पहले गेराल्ड कोएत्जी ने डीप में उनका कैच छोड़ा और फिर गुजरात के लिये पदार्पण करने वाले कुसल मेंडिस ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच टपकाया। बेयरस्टो (22 गेंद में 47 रन) ने पावरप्ले में आक्रामक खेलते हुए मुंबई को शानदार शुरूआत दी। इंग्लैंड टीम से बाहर इस बल्लेबाज ने हाल ही में यॉर्कशर के लिये काउंटी क्रिकेट में लगातार दो अर्धशतक लगाये हैं। वह इस मैच से ही मुंबई टीम से जुड़े हैं ।

 पावरप्ले में स्पिनर साइ किशोर के आने पर रोहित ने भी हाथ खोलने शुरू किये। मुंबई के पूर्व कप्तान ने दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम को छठे ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन तक पहुंचाया जो इस सत्र में पावरप्ले में मुंबई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अधिकांश बल्लेबाज अफगानिस्तान के धुरंधर स्पिनर राशिद खान को संभलकर खेलते हैं लेकिन अपनी लय में आने पर रोहित ने उन्हें भी नहीं बख्शा और स्लॉग स्वीप पर छक्का जड़ दिया। मुंबई का स्कोर दस ओवर में एक विकेट पर 113 रन था । भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने कोएत्जी का स्वागत दो छक्को के साथ किया। तिलक वर्मा ने भी 11 गेंद में 25 रन बनाये जिसमें तीन छक्के शामिल थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 20वें ओवर में कोएत्जी को दो छक्के लगाकर मुंबई को 225 के पार पहुंचाया।

Open in app