GT vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस की 36 रन से जीत, एमआई की लगातार दूसरी हार

इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली जीटी ने 197 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही एमआई को 20 ओवर में 6 के नुकसान पर 160 रन ही बनाने दिए और 36 रन से मुकाबला अपने नाम किया। 

By रुस्तम राणा | Updated: March 29, 2025 23:53 IST2025-03-29T23:37:34+5:302025-03-29T23:53:49+5:30

GT vs MI: Gujarat Titans win by 36 runs against Mumbai Indians, MI's second consecutive defeat | GT vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस की 36 रन से जीत, एमआई की लगातार दूसरी हार

GT vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस की 36 रन से जीत, एमआई की लगातार दूसरी हार

Highlightsजीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/8 रन बनाएजवाब में एमआई 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकीजीटी की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा (18/2) सबसे सफल गेंदबाज रहे

GT vs MI, IPL 2025: गुजरात टाइटंस (जीटी) ने शनिवार को अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ 36 रनों से जीत दर्ज की। जीटी की आईपीएल 2025 में यह पहली जीत है। जबकि इससे पहले उसे अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एमआई के लिए यह लगातार दूसरी हार है। इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली जीटी ने 197 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही एमआई को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बनाने दिए और 36 रन से मुकाबला अपने नाम किया। 

अहमदाबाद की पिच पर एमआई के बल्लेबाज जीटी के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए। सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (8) और रियान रिकेल्टन (6) ने अपने जल्दी विकेट गंवा दिए। टीम के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने रन बनाए। दोनों ने क्रमश: 39 और 48 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों खतरनाक बल्लेबाजों को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजकर जीटी की जीत को सुनिश्चित किया। 

जीटी की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 18 रन दिए और दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर एमआई को पहला झटका दिया। रबाडा और साई किशोर के खाते में एक-एक सफलता आई। 

इससे पहले एमआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जीटी की ओपनर जोड़ी ने एमआई के गेंदबाजों की बल्ले से जमकर खबर ली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 38 रन बनाए। उनके अलावा जॉस बटलर ने तेज तर्रार पारी खेलकर 24 गेंदों में 39 रन जोड़े। इस प्रकार टीम ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट गंवाकर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। एमआई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा दो विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।   

Open in app