भारत-बांग्लादेश के बीच पहले डे-नाइट टेस्ट का कार्यक्रम आया सामने, एकत्रित होंगे कई महान क्रिकेटर

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान में 22 नवंबर से डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।

By भाषा | Published: November 20, 2019 5:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत के कई महान क्रिकेटर बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट के दौरान एकत्रित होंगे।गांगुली ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। जरा उत्साह देखिए, टेस्ट मैच के चार दिन के टिकट पहले ही बिक गए हैं।

सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव सहित भारत के महान क्रिकेटर बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को कोलकाता में शुरू होने वाले देश के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के दौरान एकत्रित होंगे। गांगुली ने बुधवार को कहा, ‘‘सचिन (तेंदुलकर), (सुनील) गावस्कर, कपिल (देव), राहुल (द्रविड़), अनिल (कुंबले) हर कोई यहां होगा। चायकाल में विशेष गाड़ियां स्टेडियम में चक्कर लगाएंगी, जिसमें पूर्व कप्तान बैठे होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चायकाल में संगीत कार्यक्रम भी है और दिन के अंत में सम्मान समारोह होगा। दोनों टीमें, पूर्व कप्तान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मुख्यमंत्री भी इसमें होंगी।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘रूना लैला और जीत गांगुली भी परफॉर्म करेंगे।

गांगुली ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। जरा उत्साह देखिए, टेस्ट मैच के चार दिन के टिकट पहले ही बिक गए हैं।’’ यह पूछने पर कि क्या ईडन टेस्ट के बाद भारत अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के आगामी श्रृंखला में भी दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा तो गांगुली ने जवाब दिया, ‘‘देखेंगे।’’

बता दें कि इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों पर समेटते हुए 493 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 213 रनों पर ऑउट कर मैच अपने नाम कर लिया।

टॅग्स :डे नाइट टेस्टभारत vs बांग्लादेशबीसीसीआईसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या