न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर दिलाई थी यादगार जीत

Grant Elliott: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्रैंट एलियट ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 22, 2018 1:18 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्रैंट एलियट ने क्रिकेट के संभी प्रारूपों से मंगलवार (21 अगस्त) को संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। एलियट का ये निर्णय टी20 ब्लास्ट में उनकी टीम बर्मिंघम बीयर्स के नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाई न कर पाने के बाद आया। 

39 वर्षीय एलियट ने अपने करियर में 83 प्रथम श्रेणी मैच, 211 लिस्ट ए मैच और दुनिया भर में 150 टी20 मैच खेले। अपने करियर के समापन की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जोहांसबर्ग में शुरू बर्मिंघम में खत्म।' 

एलियट ने लिखा है, 'मुझे 12 साल की उम्र में अपने जीवन का लक्ष्य को लिखना याद है। वर्ल्ड कप में खेलना, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना और काउंटी क्रिकेट खेलना। 27 साल हो गए हैं और मैं इसके हर मिनट का लुत्फ उठा रहा हूं।'

उन्होंने लिखा, 'उन सभी यादगार लोगों से जिनसे मैं मिला और उन्होंने इस यात्रा को खास बनाया, का शुक्रिया। परिवार और दोस्तों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे हर त्याग के बावजूद अविश्वसनीय समर्थन दिया है।' 

उन्होंने लिखा, ये खेल खास है लेकिन ये हमें परिभाषित नहीं करता है। मैं बहुत ही उत्साह के साथ भविष्य की ओर देख रहा हूं और उन निस्वार्थी खिलाड़ियों के साथ ड्रिंक शेयर करना चाहता हूं जिनके साथ मैंने चेंज रूम साझा किया।'

एलियट ने इंटरनेशनल को पिछले साल ही अलविदा कह दिया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपने करियर में 83 वनडे में 1976 रन, 5 टेस्ट मैचों में 86 रन, 17 टी20 मैचों में 171 रन बनाए। एलियट को 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेल स्टेन की गेंद पर छक्का जड़कर न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाने के लिए याद किया जाता है।

टॅग्स :क्रिकेटन्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या