पंड्या पर लांस क्लूजनर का बयान, 'दो साल धैर्य रखिए, बेन स्टोक्स के करीब पहुंच जाएंगे हार्दिक'

Hardik Pandya: दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर रहे लांस क्लूजनर ने कहा है कि दो साल धैर्य रखिए बेन स्टोक्स के करीब पहुंच जाएंगे हार्दिक पंड्या

By भाषा | Published: September 20, 2018 11:29 AM

Open in App

नई दिल्ली, 19 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को लगता है कि हार्दिक पंड्या भविष्य में बेन स्टोक्स के करीब पहुंच सकते हैं लेकिन इसके लिए भारतीय टीम प्रबंधन को कम से कम दो साल के लिए उनके साथ 'संयम' बरतना होगा। 

क्लूजनर ने यहां बुधवार को दिए साक्षात्कार में कहा, 'दुनिया के मौजूदा ऑलराउंडर में बेन स्टोक्स सबसे ऊपर हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जो आए और चले गए लेकिन निश्चित रूप से पंड्या जैसे खिलाड़ी को इस स्तर पर एक या दो साल दो, तो वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक बन सकते हैं।' 

वह विजय हजारे ट्राफी के लिए दिल्ली की टीम के सहायक कोच हैं और अभी यहां आए हुए हैं।  उन्होंने पंड्या की हरफनमौला काबिलियत के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि हमें तुलना करते हुए सतर्क रहना चाहिए। हर कोई हार्दिक की तुलना महान खिलाड़ी कपिल देव से करना चाहता है। इसमें कोई शक नहीं हार्दिक को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हार्दिक की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह कितनी चीजें सीख पाते हैं।'

इंग्लैंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पंड्या के प्रदर्शन की आलोचना हो रही है। वर्ष 1999 विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूनामेंट' रहे क्लूजनर ने कहा कि पंड्या के पास हुनर निखारने के लिए अच्छी समर्थन प्रणाली भी है। 

क्लूजनर ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह भारतीय व्यवस्था में सही हाथों में हैं। मुझे लगता है कि लोगों को उनके साथ और अधिक संयम बरतने की जरूरत है।' 

टॅग्स :हार्दिक पंड्याबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या