गंभीर ने की टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की तारीफ, कहा- टेस्ट क्रिकेट में 50 गेंदों में जड़ सकता है शतक

गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प बताया है।

By सुमित राय | Updated: January 8, 2020 14:04 IST2020-01-08T14:04:41+5:302020-01-08T14:04:41+5:30

Gautam Gambhir’s praise for KL Rahul, says- He can get a 50-ball 100 in Tests | गंभीर ने की टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की तारीफ, कहा- टेस्ट क्रिकेट में 50 गेंदों में जड़ सकता है शतक

गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में 50 गेंद में 100 रन भी बना सकते हैं।

Highlightsटीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की।केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ 32 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत में ओपनर केएल राहुल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 32 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। केएल राहुल की इस पारी से टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने जमकर तारीफ की।

गौतम गंभीर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल को शिखर धवन से ज्यादा बेहतर विकल्प बताया। गंभीर का यह बयान श्रीलंका के खिलाफ खेली गई केएल राहुल की पारी के बाद आया, जब उन्होंने 143 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी।

गौतम गंभीर ने कहा, 'केएल राहुल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में है। जब भी मैं राहुल के बल्लेबाजी करते देखता हूं तो यह मुझे हैरान कर देता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही क्यों नहीं खेला।'

गंभीर ने आगे कहा, 'केएल राहुल में ऐसा क्वालिटी है कि वह टेस्ट क्रिकेट में 50 गेंद में 100 रन भी बना सकता है।' श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद गंभीर ने स्टार स्टोर्ट्स पर कहा, 'राहुल ने जिस तरह के शॉट्स लगाए वह शानदार है।'

बता दें कि पिछले साल खराब फॉर्म के बाद केएल राहुल ने टेस्ट टीम से अपना स्थान गंवा दिया था। हाल के समय में उन्होंने शानदार प्रद्रशन किया है और पिछले चार मैचों में की पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 62, 11, 91 और 45 रन बनाए हैं।

Open in app