IPL: गौतम गंभीर ने दिल्ली टीम को ऐसे किया सपोर्ट, जीत लिया फैंस का दिल

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी। �..

By सुमित राय | Updated: April 30, 2018 19:44 IST2018-04-30T18:44:36+5:302018-04-30T19:44:15+5:30

Gautam Gambhir to comeback in Delhi Daredevils playing xi against Chennai Super Kings | IPL: गौतम गंभीर ने दिल्ली टीम को ऐसे किया सपोर्ट, जीत लिया फैंस का दिल

Gautam Gambhir to comeback in Delhi Daredevils playing xi against Chennai Super Kings

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, हालांकि बाद दिल्ली टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया था कि केकेआर के खिलाफ मैच में नहीं खेलने का फैसला खुद गंभीर ने लिया था।

गंभीर के कप्तानी छोड़ने और प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद उनके फैंस निराश हैं और टीम में वापसी के कयास लगा रहे हैं। गंभीर ने भले ही दिल्ली टीम की कप्तानी छोड़ दी, लेकिन अब भी अपनी टीम के साथ खड़े हैं।


गंभीर ने ट्वीट करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी में दिख रहे हैं और उनके हाथ में बैट है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'It’s not over till it’s over. Come on @DelhiDaredevils fans let me hear your shout in Pune as we take on @ChennaiIPL

टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर ने छोड़ी थी कप्तानी

बता दें कि गंभीर की कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम को एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी, जबकि बाकी पांच मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए पूरे टूर्नामेंट में ना तो बल्लेबाज चल सके हैं और ना ही गेंदबाजी में धार नजर आई। इसके बाद गंभीर ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था।

दिल्ली के लिए गंभीर का फॉर्म चिंता का का सबब

गंभीर का खराब फॉर्म भी अब तक टूर्नामेंट में दिल्ली की चिंता का सबब रहा है, जो छह मैचों में 17 की खराब औसत से 85 रन ही बना सके हैं। गंभीर ने आईपीएल के इस सीजन के पहले मैच में 55 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद के पांच मैच में वे अफसल ही रहे। गंभीर को दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नही मिला। इसके बाद गंभीर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3 और किंग्ल इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 रनों की पारी खेली थी।

आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app