गंभीर ने जताई कोहली की 'वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन' बयान से असहमति, धोनी को लेकर किया 'चौंकाने' वाला दावा

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने विराट कोहली के वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन को लेकर दिए बयान से असहमति जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 14, 2019 1:04 PM

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन को लेकर दिए बयान से अहसहमति जताई है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को दिल्ली में खेले गए पांचवें वनडे के टॉस के दौरान कहा था कि इस मैच में खेल रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ही कमोबेश वर्ल्ड कप में खेलेगी। गंभीर ने वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन को लेकर दिए बयान में धोनी के बारे में भी चौंकाने वाली राय दी है। 

भारत को दिल्ली में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 35 रन से शिकस्त मिली, जिसके साथ ही ही वह वनडे सीरीज 3-2 से हार गया। ये भारत की 2009 के बाद से घर में पहली वनडे सीरीज हार है।

गंभीर ने कोहली की वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन से दी उलट राय

लेकिन गौतम गंभीर ने कोहली के बयान से एकदम उलट राय जताते हुए इस मैच की कमेंट्री के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि टीम कमोबेश तय हो गई है क्योंकि इस सीरीज के बाद आईपीएल है और उसके बाद वर्ल्ड कप है।' 

गंभीर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि टीम को लेकर कोई संदेह है। लेकिन मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि ये टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन नहीं है। विराट कोहली ने कहा कि ये भारत की वर्ल्ड कप की सबसे ज्यादा संभावित प्लेइंग इलेवन है। लेकिन ये प्लेइंग इलेवन आपको पर्याप्त भरोसा नहीं देती है। अगर आप इस टीम में एमएस धोनी को भी जोड़ लें, आपको इस प्लेइंग इलेवन की बैटिंग में गहराई नहीं मिलेगी।'

कोहली ने पांचवें वनडे में टॉस के दौरान और उसके बाद मैच हारने के बाद यही बात दोहराई कि भारत ने कमोबेश अपनी वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन तय कर ली है। 

विराट ने मैच के बाद कहा, 'हमने टीम चुन ली है। हम वर्ल्ड कप में जाने वाली प्लइंग इलेवन के बारे में जानते हैं। परिस्थितियों के आधार पर सिर्फ एक बदलाव होगा। जब हार्दिक पंड्या आएंगे, तो वह बैटिंग को और गहराई देते हैं और गेंदबाजी के विकल्प खोलते हैं। हम जानते हैं कि हम कहां जा रहे हैं। हम अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में स्पष्ट हैं।'

टॅग्स :गौतम गंभीरविराट कोहलीएमएस धोनीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या