IPL 2022: गौतम गंभीर की आईपीएल में वापसी, इस टीम के बने मेंटॉर

लखनऊ की टीम ने बायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर नियुक्त किया है।

By रुस्तम राणा | Updated: December 18, 2021 19:09 IST2021-12-18T19:09:21+5:302021-12-18T19:09:21+5:30

Gautam Gambhir roped in as mentor by Lucknow franchise | IPL 2022: गौतम गंभीर की आईपीएल में वापसी, इस टीम के बने मेंटॉर

लखनऊ की टीम ने बायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर नियुक्त किया है।

Highlightsलखनऊ की टीम के मेंटॉर नियुक्त हुए गंभीरइससे पूर्व एंडी फ्लावार को बनाया गया है टीम का मुख्य कोच

IPL 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर आईपीएल में एकबार फिर से वापसी करने जा रहे हैं। हालाँकि वे खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक मेंटॉर के रूप में आईपीएल से जुड़ेंगे। लखनऊ की टीम ने बायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर नियुक्त किया है। बता दें गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने दो बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। गंभीर के इस सफलता को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना मेंटर नियुक्त किया है। 

गंभीर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 154 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 152 पारियों में 31.0 की एवरेज से 4217 रन बनाए हैं। गंभीर के बल्ले से इस दौरान 36 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। गंभीर ने साल 2008 में दिल्ली डेयर डेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला थाय़ इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला भी साल 2018 में दिल्ली के लिए ही खेला। 

इससे पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। फ्लावर पिछले दो सत्र से पंजाब किंग्स के सहायक कोच के रूप में कार्य कर रहे थे। हालांकि आईपीएल 2022 में पदार्पण करने वाली  इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है। गौरतलब है कि संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली RPSG ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7 हजार 90 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा है।

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। यह याद किया जा सकता है कि मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी ने पहले ही खिलाड़ियों की सूची जमा कर दी थी, जिन्हें उन्होंने अपनी टीम में बरकरार रखा था। लखनऊ फ्रेंचाइजी के अलावा अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी भी आईपीएल के 15वें सीजन में पदार्पण करेगी।

Open in app