गौतम गंभीर ने किया खुलासा, बताया 2007 में वह क्यों लेना चाहते थे संन्यास

Gautam Gambhir: भारत के लिए दो वर्ल्ड कप फाइनल में धमाल करने वाले गौतम गंभीर ने कहा है कि वह 2007 में क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2019 4:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देगौतम गंभीर 2007 टी20 और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में रहे भारत के टॉप स्कोररगंभीर ने कहा है कि वह 2007 में क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहते थे

गौतम गंभीर ने अपने करियर के दौरान तीनों फॉर्मेट्स में भारतीय टीम के लिए यादगार प्रदर्शन किए। वही एकमात्र ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने दो वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भी दो बेहतरीन पारियां खेलते हुए भारत को चैंपियन बनाया। 

गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 50 ओवर के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के सर्वाधिक स्कोरर रहे थे। 

गौतम गंभीर 2007 में लेना चाहते थे संन्यास

लेकिन अब इस पूर्व ओपनर ने खुलासा किया है कि वह 2007 में संन्यास लेना चाहते थे। गंभीर ऐसा 2007 में हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप में न चुने जाने के बाद करना चाहते थे, वेस्टइंडीज में हुए इस वर्ल्ड कप में भारत पहले ही दौर में बाहर हो गया था।

गंभीर ने एक इवेंट में कहा, 2007 में जब मैं 50 ओवर वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया था, 'तो वह मेरे करियर का सबसे निराशाजनक पल था। मैंने क्रिकेट खेलने की उम्मीद गंवा दी थी। उससे पहले मैंने अंडर-14 और अंडर-19 वर्ल्ड कप गंवाए थे। 2007 में मैं वर्ल्ड कप खेलने के सबसे करीब था, लेकिन जब उन्होंने मुझे टीम में शामिल नहीं किया, तो मैंने क्रिकेट खेलने की उम्मीद छोड़ दी थी।'

गंभीर ने कहा, 'इसके बाद मुझे 2007 टी20 वर्ल्ड कप में चुना गया और मैं पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में डक पर आउट हो गया। लेकिन जैसा कि भाग्य में लिखा था, मैं वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज रहा और हम टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा, इसलिए हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए।' 

गंभीर ने दिसंबर 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनावों में ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की।

टॅग्स :गौतम गंभीरभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या