Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स के नए मालिक हो सकते हैं गौतम अडानी, आईपीएल टीम में खरीद सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी

अडानी समूह ने महिला प्रीमियर लीग की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी में भारी निवेश किया है। उन्होंने ₹1,289 करोड़ की चौंका देने वाली बोली के साथ टीम खरीदी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 19, 2024 12:34 IST2024-07-19T12:32:28+5:302024-07-19T12:34:25+5:30

Gautam Adani can be the new owner of Gujarat Titans Adani Torrent Group in Talks IPL Franchise | Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स के नए मालिक हो सकते हैं गौतम अडानी, आईपीएल टीम में खरीद सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी

गुजरात टाइटन्स के नए मालिक हो सकते हैं गौतम अडानी

Highlightsगुजरात टाइटन्स के नए मालिक हो सकते हैं गौतम अडानीआईपीएल टीम में खरीद सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी गौतम अडानी का समूह और टोरेंट ग्रुप आईपीएल में एंट्री करने की सोच रहे हैं

Gujarat Titans: आईपीएल 2022 की चैंपियन और आईपीएल 2023 में उपविजेता, गुजरात टाइटन्स को नया मालिक मिल सकता है। निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स फ्रैंचाइजी में अपनी बहुमत हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के प्रमुख कारोबारियों में से एक गौतम अडानी का समूह और टोरेंट ग्रुप आईपीएल में एंट्री करने की सोच रहे हैं और गुजरात टाइटन्स में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सीवीसी कैपिटल्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। 

सीवीसी कैपिटल हालांकि पूरी तरह अपनी हिस्सेदारी बेचना नहीं चाहती।  सीवीसी टीम में अल्पमत हिस्सेदारी बरकरार रखना चाहती है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात टाइटन्स बिक्री के लिए तैयार हो सकता है। फिलहाल फ्रेंचाइजी का मूल्य 1 अरब डॉलर से 1.5 अरब डॉलर के बीच है। सीवीसी कैपिटल्स के वर्तमान स्वामित्व ने 2021 में आईपीएल फ्रेंचाइजी को ₹5,625 करोड़ में खरीदा था।

2022 से 2024 के बीच तीन वर्षों में, गुजरात टाइटंस ने लीग में शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2022 में आईपीएल जीता और 2023 में उपविजेता रहे। आईपीएल 2024 सीज़न में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए। इस साल टीम शुबमन गिल की कप्तानी में आठवें नंबर पर रही। 

ईटी के मुताबिक अडानी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप दोनों ही आईपीएल टीम में हिस्सेदारी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। 2021 में आईपीएल की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मालिक बनने का अवसर अडानी समूह चूक गया था। बता दें कि अडानी समूह ने महिला प्रीमियर लीग की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी में भारी निवेश किया है। उन्होंने ₹1,289 करोड़ की चौंका देने वाली बोली के साथ टीम खरीदी। अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने विदेशों में भी काफी निवेश किया है। समूह ने यूएई इंटरनेशनल टी20 लीग की फ्रेंचाइजी भी खरीदी है।

आईपीएल में पहले से ही रिलायंस, संजीव गोयनका और सनफार्मा जैसे कारोबार के बड़े दिग्गज शामिल हैं। अब संभव है कि अडानी समूह भी इस क्षेत्र में एंट्री जल्द ही कर लेगा।

Open in app