Ganesh Chaturthi 2024: विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत इन्होंने गणपति बप्पा का किया स्वागत, विदेशी क्रिकेटर्स भी हुए भक्ति से सराबोर

Ganesh Chaturthi 2024: देश में 7 सितंबर से शुरू हुए गणेश चतुर्थी पर्व को क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर ने भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।

By आकाश चौरसिया | Published: September 8, 2024 10:27 AM2024-09-08T10:27:03+5:302024-09-08T10:53:16+5:30

Ganesh Chaturthi 2024 Indian cricket players immersed in devotion of Ganpati Bappa Virat Kohli Sachin Tendulkar shared pictures | Ganesh Chaturthi 2024: विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत इन्होंने गणपति बप्पा का किया स्वागत, विदेशी क्रिकेटर्स भी हुए भक्ति से सराबोर

फोटो क्रेडिट- एक्स

googleNewsNext
HighlightsGanesh Chaturthi 2024: विराट कोहली ने अनुष्का के साथ गणपति बप्पा की तस्वीर साझा कीGanesh Chaturthi 2024: इनका अलावा बप्पा की आरती करते हुए दिखेGanesh Chaturthi 2024: इस बार विदेशी खिलाड़ी भी बना रहें हैं गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi 2024: देश भर में 7 सितंबर से शुरू हुए गणेशोत्सव का माहौल जोरों से है। ऐसे में क्या आम और क्या खास, सभी इस त्योहारी मौसम में डूबे हुए हैं और सेलिब्रेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। वहीं, कुछ तस्वीरों के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी तस्वीरें शेयर करें, फैंस और देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

यही नहीं क्रिकेट में लिटल मास्टर से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति बैठाई है और उनकी भी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यूजर्स ने शेयर की। इसमें वो भगवान गणेश जी की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल ने भी फोटो को शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने घर में पधारे गणपति बप्पा की एक झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।  

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंंस्टाग्राम की स्टोरी पर गणपति बप्पा की तस्वीर साझा की। 

Open in app