प्रशांत चोपड़ा ने खेली शतकीय पारी, श्रीलंका-ए ने भारत को दी 6 विकेट से मात

खराब मौसम के कारण श्रीलंका ए को जीत के लिए 46 ओवर में 266 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 13 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By भाषा | Published: June 10, 2019 07:59 PM2019-06-10T19:59:12+5:302019-06-10T19:59:12+5:30

Gaikwad, Gill smash centuries in dominant India A win | प्रशांत चोपड़ा ने खेली शतकीय पारी, श्रीलंका-ए ने भारत को दी 6 विकेट से मात

प्रशांत चोपड़ा ने खेली शतकीय पारी, श्रीलंका-ए ने भारत को दी 6 विकेट से मात

googleNewsNext

सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा की 129 रन की पारी के बावजूद भारत-ए को सोमवार को तीसरे अनधिकृत वनडे में श्रीलंका ए से डकवर्थ लुईस नियम से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। श्रृंखला में श्रीलंका-ए की यह पहली जीत है। भारत हालांकि अब भी 2-1 से आगे है।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन बनाए। खराब मौसम के कारण श्रीलंका ए को जीत के लिए 46 ओवर में 266 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 13 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कप्तान इशान किशन (25) और चोपड़ा ने भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी। दोनों की 72 रन की साझेदारी को चामिका करूणारत्ने ने किशन को आउट कर तोड़ा। वह श्रीलंका ए के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। चो

पड़ा ने 125 गेंद की पारी में 17 चौके की मदद से 129 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने भी 64 गेंद में 53 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ए के लिए सलामी बल्लेबाजों निरोशन डिकवेला (62) और संगीत कूरे (88) के अलावा शेहान जयसूर्या (नाबाद 66) ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत ए के लिए शिवम दूबे (27 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। श्रृंखला का चौथा मुकाबला 13 जून को खेला जाएगा।

Open in app