बॉल टैम्परिंग विवाद: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का ऐसे उड़ रहा है सोशल मीडिया पर मजाक, वीडियो वायरल

केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते कैमरे पर पकड़े गए थे।

By विनीत कुमार | Updated: March 27, 2018 15:29 IST2018-03-27T15:28:10+5:302018-03-27T15:29:55+5:30

funny viral video on ball tampering controversy by australian cricketers goes viral | बॉल टैम्परिंग विवाद: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का ऐसे उड़ रहा है सोशल मीडिया पर मजाक, वीडियो वायरल

बॉल टैम्परिंग से उड़ रहा ऑस्ट्रेलिया का मजाक

नई दिल्ली, 27 मार्च: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिल कर बॉल टैम्परिंग की योजना बनाने और कैमरन बैनक्रॉफ्ट से उसे अंजाम दिलाने की कोशिश के इकरारनामे से क्रिकेट की दुनिया स्तब्ध है। वहीं, इस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के एक रेडियो स्टेशन की ओर से तैयार किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट का मजाक बनाया गया है। साथ ही 1981 के उस चर्चित विवाद को भी बेहद मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है कि कप्तान ग्रेग चैपल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में अपने भाई और बॉलर ट्रेवर चैपल को अंडरआर्म गेंदबाजी करने को कहा था।


बता दें कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते कैमरे पर पकड़े गए थे। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया उन्हें इसके बारे में मालूम था और उन्होंने कुछ और सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर ये योजना बनाई थी।

इसके बाद आईसीसी ने स्मिथ को एक टेस्ट मैच के लिए बैन किया है। साथ ही मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। वहीं, बैनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी जुर्माना लगा है।(और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: कैमरामैन नहीं इस कॉमेंटेटर की चालाकी से पकड़ी गई ऑस्ट्रेलिया की 'चोरी')

Open in app