न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर निक वेब टीम इंडिया का ट्रेनर बनने की रेस में सबसे आगे

Nick Webb: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर निक वेब का भारतीय क्रिकेट टीम का नया ट्रेनर नियुक्त किया गया है

By भाषा | Published: September 1, 2019 05:07 PM2019-09-01T17:07:01+5:302019-09-01T17:08:11+5:30

Former New Zealand women cricket team trainer Nick Webb tops Team India trainer shortlist | न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर निक वेब टीम इंडिया का ट्रेनर बनने की रेस में सबसे आगे

निक वेब बने टीम इंडिया के नए ट्रेनर

googleNewsNext

नई दिल्ली, एक सितंबर: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और ऑकलैंड स्थित रग्बी लीग की टीम वॉरियर्स के पूर्व ट्रेनर निक वेब भारतीय टीम के अनुकूलन (स्ट्रेंग्थ एवं कंडिशनिंग) कोच के लिए चुने गये तीन उम्मीदवारों में सबसे मजबूत दावेदारों बनकर उभरे हैं।

इस सूची में दूसरा और तीसरा नाम क्रमश: ल्यूक वुडहाउस और भारत के एस. रजनीकांत है। यह पता चला है कि रजनीकांत भारतीय टीम के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की पसंद हैं। इस नियुक्ति से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अगर कोई बहुत बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो रजनीकांत को यह जिम्मेदारी मिलना मुश्किल है क्योंकि बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रकेट अकादमी में हुए व्यावहारिक मूल्यांकन में वह तीसरे स्थान पर रहे।

इस सूत्र (अधिकारी) ने बताया, ‘‘इस न्युक्ति की औपचारिकताओं को बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पूरा करना है, ऐसे में हम अभी यह नहीं कह सकते है कि वेब को ही यह जिम्मेदारी मिलेगी। वह हालांकि इस मामले में पहली पसंद हैं और जब नियुक्ति की शर्तों को अंतिम रूप दिया जाएगा तब उनके टीम के साथ होने की सबसे ज्यादा संभावना हैं।’’

32 साल के वेब ने न्यूजीलैंड की प्रथम श्रेणी की टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्स के साथ भी काम किया है। उनका पिछला कार्यकाल न्यूजीलैंड की महिला टीम ‘वाइट फर्न्स ’ के साथ था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ राष्ट्रीय रग्बी लीग से जुड़े रहने के कारण वेब का दावा मजबूत हुआ। टीम के मौजूद ट्रेनर शंकर बासु ने जो स्तर बनाया है उसे आगे ले जाने के लिए वेब को सबसे उपयुक्त पाया गया।’’ 

Open in app