धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल, कहा- उन्होंने लिया खराब फैसला, माही बोले- जो किया, वो सही

गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो टी20 टाइम आउट में कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था । एम एस धोनी सातवें नंबर पर । रितुराज गायकवाड़ और सैम कुरेन उनसे पहले ।इसका क्या मतलब था ।

By भाषा | Published: September 23, 2020 02:08 PM2020-09-23T14:08:48+5:302020-09-23T14:09:07+5:30

Former cricketer Gautam Gambhir criticized Dhoni for going to number-7 for batting | धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल, कहा- उन्होंने लिया खराब फैसला, माही बोले- जो किया, वो सही

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsधोनी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उन्हें नहीं मिली लेकिन उन्होंने रॉयल्स के गेंदबाजों को भी श्रेय दिया। गंभीर ने कहा ,‘‘ किसी और ने यह किया होता तो काफी आलोचना होगी । लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे ।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरने वाले महेंद्र सिंह धोनी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि धोनी ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर मोर्चे से अगुवाई नहीं की । गंभीर ने कहा कि किसी और कप्तान ने ऐसा किया होता तो उसकी काफी आलोचना होती लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे । 

धोनी ने अपने से पहले सैम कुरेन , रितुराज गायकवाड़ और केदार जाधव को भेजा । गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो टी20 टाइम आउट में कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था । एम एस धोनी सातवें नंबर पर । रितुराज गायकवाड़ और सैम कुरेन उनसे पहले ।इसका क्या मतलब था । आपको तो मोर्चे से अगुवाई करनी चाहिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इससे मोर्चे से अगुवाई करना नहीं कहते । 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी । फाफ अकेले किला लड़ाता रहा ।’’

धोनी की जगह कोई और होता तो खूब होती आलोचना 

उन्होंने कहा ,‘‘ किसी और ने यह किया होता तो काफी आलोचना होगी । लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे ।’’ भारत के लिये 2003 से 2016 के बीच 58 टेस्ट और 147 वनडे खेल चुके गंभीर ने कहा ,‘‘ जल्दी आउट होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन कम से कम टीम को प्रेरित तो करना चाहिये । आखिरी ओवर में आपने क्या किया (तीन गेंद में तीन छक्के) । यही पहले किया होता तो नतीजा कुछ और होता ।’’

गंभीर ने कहा धोनी में नहीं थी जीत हासिल करने की ललक

उन्होंने कहा ,‘‘ शायद जीत की ललक ही नहीं थी । पहले छह ओवर के बाद लग रहा था कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है । एम एस अंत तक टिककर टीम को मैच में लौटाने की कोशिश कर रहा था ताकि आने वाले मैचों में ऐसी पारियां खेल सके ।’’ गंभीर ने कहा ,‘‘ आप एम एस धोनी के तीन छक्कों की बात कर सकते हैं लेकिन उनका क्या फायदा । वह तो उसके निजी रन थे । ’’ 

धोनी ने मैच के बाद कहा - मैंने जो किया सही किया

धोनी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उन्हें नहीं मिली लेकिन उन्होंने रॉयल्स के गेंदबाजों को भी श्रेय दिया। धोनी ने कहा, ‘‘जब 217 रन का लक्ष्य हो तो हमें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो हमें नहीं मिली। खुद को सातवें नंबर आने को धोनी ने जायज ठहराया। स्टीव (स्मिथ) और सैमसन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उनके गेंदबाजों को भी श्रेय जाता है। उनके स्पिनरों ने बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखकर अच्छा काम किया। हमारे स्पिनरों ने बहुत अधिक फुललेंथ गेंद करके गलती की। अगर हम उन्हें 200 रन पर रोक लेते तो यह अच्छा मैच होता। ’’ 

Open in app