पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बैरी जरमन का निधन, कानपुर में किया था टेस्ट डेब्यू

Barry Jarman: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बैरी जरमन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया, वह ऑस्ट्रेलिया के लगभग एक दशक लंबे करियर में 19 टेस्ट मैच खेले

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2020 1:04 PM

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर बैरी जरमन का 84 साल की उम्र में निधनजरमन ने 1959 से 1969 के बीच लगभग एक दशक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे 19 टेस्ट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर बैरी जरमन (Barry Jarman) का बीमारी की वजह से 84 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1959 से 1969 के बीच 19 टेस्ट मैच खेले और वह साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से थे, जिसके लिए 13 सीजन के दौरान उन्होंने अपने 191 प्रथम श्रेणी मैचों में से ज्यादातर मैच खेले। 

जरमन ने 1959 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू भारत दौरे पर कानपुर टेस्ट से किया था और 1968 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर नियमित कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था। 

जरमन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे 19 टेस्ट

जरमन ने अपना 19वां और आखिरी टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान ऐडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह आईसीसी के मैच रेफरी बने थे और जून 2001 तक 25 टेस्ट और 28 वनडे मैचों में ये भूमिका निभाई थी। जरमन ने ही 1998 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जमैका टेस्ट को खतरनाक पिच की वजह से रद्द किए जाने का फैसला किया था।

वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेंचुरियन टेस्ट में भी रेफरी रहे थे, जिसमें दो पारियों को 0 के स्कोर पर घोषित कर दिया गया था, बाद में हैंसी क्रोनिए ने पुष्टि की थी कि वह बारिश से प्रभावित खेल से परिणाम प्राप्त करने के लिए सटोरियों से प्रभावित थे। हालांकि, जरमन ने कहा था कि उन्हें उस मैच से जुड़ी ऐसी किसी भी कुटिल चाल की जानकारी नहीं थी। उन्होंने 19 टेस्ट में 14.81 की औसत से 400 रन बनाये थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। 

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एंड्रयू सिंक्लेयर ने कहा, ‘‘बैरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नामों में से एक थे। वह एक महान खिलाड़ी और सज्जन व्यक्ति थे। वह काफी हंसमुख थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।'

(PTI इनुपुट्स के साथ)

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या