ECB को 10 करोड़ पाउंड का नुकसान, 20 पर्सेंट कर्मचारियों की होगी छंटनी

हैरिसन ने बोर्ड के कार्यबल बजट में 20 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव रखा, जिसका मतलब हुआ कि ईसीबी 62 भूमिकाएं खत्म करेगा...

By भाषा | Published: September 16, 2020 10:38 AM2020-09-16T10:38:41+5:302020-09-16T10:38:41+5:30

‘Financial impact is likely to be 200 million pounds’: English cricket body to cut 20% of jobs because of pandemic | ECB को 10 करोड़ पाउंड का नुकसान, 20 पर्सेंट कर्मचारियों की होगी छंटनी

ECB को 10 करोड़ पाउंड का नुकसान, 20 पर्सेंट कर्मचारियों की होगी छंटनी

googleNewsNext

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) कोविड-19 महामारी के कारण हुए 10 करोड़ पाउंड (लगभग साढ़े नौ अरब रूपये) का नुकसान झेलने के कारण 20 प्रतिशत कार्यबल कम करने की योजना बना रहा है।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने बजट की व्यापक समीक्षा करने के बाद कहा कि अगर महामारी का प्रकोप अगले साल भी जारी रहा तो यह राशि 20 करोड़ पाउंड (लगभग 19 अरब रुपये) तब बढ़ सकती है।

हैरिसन ने एक बयान में कहा, ‘‘ इन प्रस्तावों में हमारे कार्यबल के बजट में 20 प्रतिशत की कटौती शामिल है, जो हमारी संरचना से 62 भूमिकाओं को हटाने के बराबर है।’’

मौजूदा चुनौतियों के बाद भी इंग्लैंड इस महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरु करने वाले पहला देश बना। उसने वेस्टइंडीज, आयरलैंड, पाकिस्तान और अब ऑस्ट्रेलिया के साथ जैव सुरक्षित माहौल में शृंखलाओं का आयोजन किया।

Open in app