PAK Vs ZIM: उस्मान-फखर जमान की बदौलत जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की 9 विकेट से जीत

फखर जमान ने 129 गेंदों की पारी में 16 चौके लगाए। वहीं बाबर आजम ने 36 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए।

By विनीत कुमार | Published: July 16, 2018 9:55 PM

Open in App

बुलावायो, 16 जुलाई: उस्मान खान की शानदार गेंदबाजी और फिर फखर जमान के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने सोमवार को जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने पांज मैचों की इस वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान को 195 रनों का आसान लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने केवल 36 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। फखर जमान ने नाबाद 117 रनों की पारी खेली।

जमान ने 129 गेंदों की पारी में 16 चौके लगाए। वहीं बाबर आजम ने 36 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी रही। पिछले मैच में शतक जमाने वाले इमाम-उल-हक (44) के साथ फखर ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। इमाम के आउट होने के बाद फखर ने बाबर के साथ खेलते हुए पाकिस्तान को जीत तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज टेंडाई चतारा रहे।

इससे पहले टॉस जिम्बाब्वे ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। केवल 18 रनों पर अपने दोनों ओपनर गंवाने के बाद कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा (59) और तारीसाई मसाकांदा (24) ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों साझेदारी कर जिम्बाब्वे को संभालने की कोशिश की। वहीं, पीटर मूर ने भी 86 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों के साथ 50 रनों की पारी खेली।

हालांकि, इस बीच उस्मान खान और हसन अली लगातार जिम्बाब्वे को झटका देते रहे और पूरी टीम 49.2 ओवर में 194 रनों पर सिमट गई। उस्मान ने 10 ओवरों में 36 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं हसन अली ने तीन सफलताएं हासिल की। शोएब मलिक को एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने पहले मैच में जिम्बाब्वे को 201 रनों से हराया था।

टॅग्स :पाकिस्तानज़िम्बाब्वेशोएब मलिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या