इंटरनेशनल क्रिकेट में कब होगी डिविलियर्स की वापसी, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिया यह बयान

एबी डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया था।

By सुमित राय | Published: December 17, 2019 11:41 AM2019-12-17T11:41:42+5:302019-12-17T11:43:02+5:30

Faf Du Plessis wants AB De Villiers back in international cricket before T20 World Cup | इंटरनेशनल क्रिकेट में कब होगी डिविलियर्स की वापसी, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिया यह बयान

डिविलियर्स ने पिछले साल मई में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था।

googleNewsNext
Highlightsएबी डिविलियर्स जल्द ही रिटायरमेंट को वापस लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते दिख सकते हैं।डिविलियर्स की वापसी पर साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपना बयान दिया है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स जल्द ही रिटायरमेंट को वापस लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते दिख सकते हैं। इसको लेकर साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है।

फाफ डु प्लेसिस चाहते हैं कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर लें। बता दें कि एबी डिविलियर्स ने पिछले साल मई में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था, हालांकि वह टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच बने मार्क बाउचर कह चुके हैं कि वो डिविलियर्स का टीम में स्वागत करेंगे अगर वो आते हैं। इस पर डुप्लेसी ने कहा, 'ये बातें दो-तीन महीने से चल रही हैं।'

डु प्लेसिस ने कहा, 'डिविलियर्स की वापसी को लेकर बात शुरू हो चुकी है और अगली टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत से पहले भी इस पर बात होगी।' बता दें कि साउथ अफ्रीका को फरवरी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

एबी डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया था। 2004 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने 228 वनडे में 9577 रन बनाए, जिनमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। 78 टी20 इंटनेशनल मैचों में एबीडी ने 1672 रन बनाए, जिनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।

Open in app