नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आगामी सीरीज के दौरान विराट कोहली के साथ स्लेजिंग नहीं करनी चाहिए। डु प्लेसिस के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर ये 'गलती' करते हैं तो कोहली को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
डु प्लेसिस ने सलाह दी कि सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोहली से 'टकराव' से बचते हुए उनके खिलाफ मैदान पर 'चुपचाप' खेलना चाहिए। डु प्लेसिस ने साथ ही इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का भी उदाहरण दिया और कहा कि उनकी टीम ने कोहली के बल्ले को शांत रखने के लिए उनके खिलाफ 'चुप्पी' साधने की रणनीति पूरी सीरीज में अपनाई थी।
डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा, 'ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं (जिन्हें टकराव पसंद हैं)। हमें लगता है कि जब भी हम विराट कोहली के खिलाफ खेलते हैं तो वे टकराव पसंद करते हैं।'
बता दें कि साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान टीम इंडिया को 1-2 से टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर उभरे। कोहली ने 47.66 की औसत से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 286 रन बनाये।
डु प्लेसिस के अनुसार, 'हर टीम में एक या दो खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिसके बारे में हम मैच से पहले चर्चा करते हैं। हमें लगा कि उन्हें (कोहली) ज्यादा कुछ न कहा जाये क्योंकि इससे वे रन बनाते जाएंगे।'
कोहली पिछले कुछ सालों में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आये हैं। दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इस साल 593 रन बनाये थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वे लगातार तीन शतक जमाने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले भी कोहली का स्लेजिंग को लेकर बयान आया है। कोहली ने कहा कि वह चाहते हैं आगामी दौरा 'स्लेजिंग मुक्त' रहे लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसकी शुरुआत की तो वे भी उसी भाषा में जवाब देंगे।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। तीन टी20 मैचों की सीरीज 21 नवंबर से शुरू हो रही है। इसके बाद 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।