क्या है जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज, हैटट्रिक लेने के बाद खुद किया खुलासा

भारत की रणनीति के बारे में पूछने पर बुमराह ने कहा कि पहली पारी में दबाव बनाना लक्ष्य था।

By भाषा | Published: September 2, 2019 05:23 PM2019-09-02T17:23:59+5:302019-09-02T17:23:59+5:30

Experience of bowling with duke balls in England helped me in West Indies, says Jasprit Bumrah | क्या है जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज, हैटट्रिक लेने के बाद खुद किया खुलासा

हैटट्रिक लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने बताया अपनी सफलता का राज

googleNewsNext
Highlightsबुमराह ने 12.2 ओवर में 27 रन देकर छह विकेट लिए।वह टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए।

किंगस्टन, दो सितंबर। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने के अनुभव का उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में फायदा मिला है। शानदार फॉर्म में चल रहे बुमराह ने पहले टेस्ट में सात रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में हैटट्रिक लेकर वह टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए। बुमराह ने 12.2 ओवर में 27 रन देकर छह विकेट लिए।

उन्होंने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मैने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेला है। हमने काफी टेस्ट मैच खेले और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी की। इससे काफी मूवमेंट मिलती है। इससे आपको आउटस्विंग और इनस्विंग डालने का आत्मविश्वास मिलता है। मुझे इस अनुभव का फायदा मिला।’’

भारत अब श्रृंखला में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के करीब पहुंच गया है। जीत के लिए 468 रन के जवाब में मेजबान टीम ने दो विकेट 45 रन पर गंवा दिए। भारत की रणनीति के बारे में पूछने पर बुमराह ने कहा कि पहली पारी में दबाव बनाना लक्ष्य था।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको विकेट और हालात का आकलन करके उसके अनुरूप गेंदबाजी करनी होती है। यहां विकेट में अधिक उछाल थी और ऐसे में शॉर्ट गेंद डालने के लालच से बचना जरूरी था। हमने सही जगह पर गेंद डालकर दबाव बनाया।’’

Open in app