England Women vs India Women: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे, झूलन ने किया कमाल, 60 गेंद, 42 डॉट और 20 रन

England Women vs India Women: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 18, 2022 10:29 PM2022-09-18T22:29:19+5:302022-09-18T22:44:25+5:30

England Women vs India Women Team India lead 1-0 won 7 wickets Jhulan Goswami victory, 10 overs, 20 runs and one wicket 42 dotballs  | England Women vs India Women: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे, झूलन ने किया कमाल, 60 गेंद, 42 डॉट और 20 रन

दूसरा मैच 21 और तीसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsदूसरा मैच 21 और तीसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा।टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। यास्तिका भाटिया ने 47 गेंद में 50 रन की पारी खेली।

Jhulan Goswami England Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को एकदिवसीय सीरीज के पहले वनडे में 7 विकेट से मात दी। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। दूसरा मैच 21 और तीसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा।

यास्तिका भाटिया ने 47 गेंद में 50 रन की पारी खेली। उप कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले मैच में धमाका कर दिया। 99 गेंद में 91 रन बनाकर आउट हो गई। 10 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हरमनप्रीत ने जोरदार पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए मंधाना और कौर ने 99 रन की साझेदारी की। कौर ने 80 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में प्रभावित किया। भारत की 39 वर्षीय दिग्गज झूलन ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया और इस दौरान 42 डॉट गेंद (जिन गेंदों पर रन नहीं बने हों) फेंकी। इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत के खिलाफ पहले मैच में सात विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही।

इंग्लैंड के 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्मृति (99 गेंद में 91 रन, 10 चौके, एक छक्का), हरमनप्रीत (94 गेंद में नाबाद 74 रन, सात चौके, एक छक्का) और विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (47 गेंद में 50 रन, आठ चौके, एक छक्का) के अर्धशतक से 34 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 232 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

स्मृति ने यस्तिका के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की जिससे भारत को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई। इंग्लैंड की महिला टीम निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन से सात विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही।

इंग्लैंड के लिए एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (61 गेंद पर नाबाद 50), डैनी वाट (50 गेंद में 43 रन), और सोफी एक्लेस्टोन (31) ने उल्लेखनीय योगदान दिया। चार्ली डीन ने अंत में 21 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने केट क्रॉस की गेंद पर चार्ली डीन को कैच थमाया।

जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद स्मृति और यस्तिका ने आक्रामक रुख अपनाया। यस्तिका ने इसी वोंग पर चौके से खाता खोला जबकि स्मृति ने क्रॉस पर लगातार दो चौके मारे। दोनों ने वोंग पर दो-दो चौके और जड़े। स्मृति ने डेविडसन-रिचर्ड्स का स्वागत दो चौकों के साथ किया जबकि यस्तिका ने उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा।

यस्तिका ने डीन की गेंद पर चौके के साथ सिर्फ 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक गेंद बाद इस आफ स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इस समय टीम का स्कोर 17वें ओवर में 99 रन था। स्मृति को इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिली। स्मृति ने डीन पर चौके के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

दोनों ने 29 ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। स्मृति ने वोंग पर छक्का जड़ा लेकिन क्रॉस की गेंद पर डेविडसन-रिचर्ड्स कोच कैच दे बैठीं। भारत को इस समय जीत के लिए 13.3 ओवर में 30 रन की जरूरत थी। हरमनप्रीत ने क्रॉस की गेंद पर एक रन के साथ 80 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने एक्लेस्टोन पर दो चौके और फिर डेविडसन-रिचर्ड्स पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। हरलीन देओल छह रन बनाकर नाबाद रहीं। दीप्ति शर्मा ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। झूलन की गेंद पर एक भी चौका या छक्का नहीं लगा और उन्होंने अनुभवी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (07) को पगबाधा किया।

विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं है और गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आ रही और ऐसे में हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। तेज गेंदबाज मेघना सिंह (आठ ओवर में 42 रन पर एक विकेट) ने दूसरी सलामी बल्लेबाज ऐमा लैंब (12) को शॉर्ट गेंद पर यस्तिका के हाथों कैच कराया।

इसके बाद झूलन ने दो स्पिनरों दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ (40 रन पर एक विकेट) के साथ मिलकर रन गति पर अंकुश लगाया। हालांकि मेघना के अलावा स्नेह राणा (छह ओवर में 45 रन पर एक विकेट) और पूजा वस्त्रकार (दो ओवर में 20 रन पर कोई विकेट नहीं) महंगी साबित हुई जिससे मेजबान टीम ने अंत में 220 से अधिक का स्कोर बनाया।

भारतीय टीम थोड़ी निराशा होगी क्योंकि इंग्लैंड का स्कोर 34वें ओवर में छह विकेट पर 128 रन था लेकिन सातवें, आठवें और नौवें नंबर की बल्लेबाजों ने 100 से अधिक रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। डेविडसन-रिचर्ड्स ने एक्लेस्टोन के सातवें विकेट के लिए 50 और आठवें विकेट के लिए डीन के साथ नाबाद 49 रन की साझेदारी की।

Open in app