इंग्लैंड दौरे पर 14 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे क्रिकेटर, बोर्ड ने ईसीबी से ट्रेनिंग के लिए मांगी जगह

क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा है कि पहले ही से उनका बीमार क्रिकेट संघ कोरोना वायरस महामारी के कारण ‘आईसीयू’ में चला गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 16, 2020 8:43 PM

Open in App

वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे से पहले 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ ऐसे स्थान की मांग की है, जहां उनके खिलाड़ी ट्रेनिंग भी कर सकें।

इंग्लैंड दौरे के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों को चयन किया गया है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने साफ कर दिया है कि किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

आर्थिक संकट से जूझ रहा वेस्टइंडीज: क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा है कि पहले ही से उनका बीमार क्रिकेट संघ कोरोना वायरस महामारी के कारण ‘आईसीयू’ में चला गया है और इस आर्थिक संकट से उबरने के लिये उन्हें काफी कटौतियां करनी होंगी। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट समेत सारे खेल बंद हैं। 

स्केरिट ने ‘गार्डियन मीडिया स्पोटर्स’ को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘इस संकट ने पहले ही से आर्थिक संकट में चल रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को आईसीयू में डाल दिया है। यह ऐसा ही है कि आप डॉक्टर के पास इलाज के लिये गए और वह दवा देने की वाला था कि आपको दिल का दौरा पड़ गया।’’

स्केरिट ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में लेखा और वित्तीय प्रबंधन सलाहकार फर्म पीकेएफ की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति दौरे और श्रृंखलायें रद्द होने के आर्थिक प्रभावों का आकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जो 27 मई को बोर्ड की अगली बैठक में पेश की जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खर्च कम करने के लिये उपाय करने होंगे।’’

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या