ENG vs WI, 3rd Test: इंग्लैंड ने बनाया मैच में दबदबा, दूसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज- 137/6

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 369 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2020 2:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैनचेस्टर में खेला जा रहा इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक टेस्ट।3 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर।इंग्लैंड पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट।

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के चलते समय से पहले दिन की समाप्ति कर दी गई। वेस्टइंडीज अभी इंग्लैंड से 232 रन पीछे है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में ये तीसरा मुकाबला निर्णायक है।

टॉस हारकर इंग्लैंड की खराब शुरुआत

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली (0) पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर आउट हो गए। उनके बाद कप्तान जो रूट (17) भी कुछ खास नहीं कर सके।

इंग्लैंड ने 47 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ओपनर रोरी बर्न्स (57) ने बेन स्टोक्स (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जुटाकर टीम को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खासा कुछ कर नहीं सके। मेजबान टीम ने अपने 4 विकेट महज 122 रन पर ही गंवा दिए थे।

जोस बटलर के बीच 140 रन की साझेदारी, मगर ओली पोप शतक से चूके

इंग्लैंड इस वक्त तक संकट में आ चुकी थी। हालांकि ओली पोप ने जोस बटलर के साथ 140 साझेदारी कर टीम को संकट से उबार लिया। ओले पोप (91) अपने दूसरे टेस्ट शतक से महज 9 रन से चूक गए। पोप के बाद क्रिस वोक्स (1), जोस बटलर (67) और जोफ्रा आर्चर (3) भी चलते बने। आलम ये हो गया कि टीम ने अपने 8 विकेट 280 रन पर गंवा दिए थे।

निचले क्रम में स्टुअर्ट ब्रॉड की तूफानी पारी, इंग्लैंड 369 रन पर ऑलआउट

यहां से स्टुअर्ट ब्रॉड (62) ने तूफानी पारी खेलते हुए  डोम बेस के साथ 76 रन की साझेदारी की, जिसने दम पर इंग्लैंड ने 369 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच को 4 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा शैनन गैब्रियल-रोस्टन चेज ने 2-2, जबकि जेसन होल्डर ने 1 शिकार किया।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, इंग्लैंड ने नहीं दिया संभलने का मौका

वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब ही। टीम ने 1 रन पर ही क्रैग ब्रैथवेट (1) के रूप में अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया। इसके बाद जॉन कैंपबेल (32), शाई होप (17) और शमराह ब्रूक्स (4) भी चलते बने।

आलम ये रहा कि टीम ने 110 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर (24) ने शेन डाउरिच (10) के साथ सातवें विकेट के लिए 27 रन जोड़ लिए हैं। इंग्लैड की तरफ से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को 2-2 विकेट हाथ लगे चुके हैं।

टीमें:

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकेम कॉर्नवाल, केमर रोच, शैनन गेब्रियल

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरजो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपजोस बटलरजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या