ENG vs WI: दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने बनाया रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में कभी ना हुआ था ऐसा

England vs West India, 2nd Test: टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 विकेट से जीतने वाली वेस्टइंडीज को दूसरे मुकाबले में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 21, 2020 06:15 PM2020-07-21T18:15:09+5:302020-07-21T18:15:28+5:30

England vs West India, 2nd Test: became 1st england player to score 250 plus runs and gets 3 wickets in match | ENG vs WI: दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने बनाया रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में कभी ना हुआ था ऐसा

बेन स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रनों से हराया।

googleNewsNext
Highlightsदूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने बनाए कुल 254 रन।बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम के लिए रचा इतिहास।टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड।

England vs West India, 2nd Test: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 254 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी झटके। बेन स्टोक्स इस सीरीज में अब तक 343 रन बना चुके हैं।

इसी के साथ एक टेस्ट मैच में 250 से ज्यादा रन और 3+ विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। स्टोक्स से पहले ये उपलब्धि विश्व क्रिकेट में सिर्फ ये चार खिलाड़ी हासिल कर पाए थे...

एक टेस्ट मैच में 250+ रन और 3 से ज्यादा विकेट:

फ्रैंक वॉरेल (वेस्टइंडीज)
वीनू मांकड (भारत), 
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
तिलरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में 254 रन बनाए।
बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में 254 रन बनाए।

टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने बेन स्टोक्स

आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर बन चुके हैं। स्टोक्स ने 1 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 497 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है, जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (459) दूसरे और रवींद्र जडेजा (397) तीसरे स्थान पर हैं।

बेन स्टोक्स ने सीरीज में अब तक 9 विकेट झटके हैं।
बेन स्टोक्स ने सीरीज में अब तक 9 विकेट झटके हैं।

इंग्लैंड ने रखा 315 रन का टारगेट, 198 पर सिमटा वेस्टइंडीज

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से मात देकर सीरीज में बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से अपने नाम किया था। अब आखिरी मैच इसी मैदान पर 24 जुलाई से खेला जाना है।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी। उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले सत्र में 25 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने थोड़ी वापसी करने की कोशिश की, लेकिन तीसरे और अंतिम सत्र में उसके मध्यम और निचले क्रम के बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं जुटा पाए और टीम 70.01 ओवर में 198 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Open in app