ENG vs PAK: क्रिस वोक्स का बयान, 'हम पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हरा सकते हैं'

Chris Woakes: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का मानना है कि उनकी टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान को कोई भी लक्ष्य हासिल करके हरा सकती है

By भाषा | Published: August 08, 2020 1:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देहमने ऐसे मैच भी जीते हैं जिनमें हमें हारा हुआ माना जा रहा था, हम ऐसा फिर कर सकते हैं: क्रिस वोक्स पाकिस्तान के दूसरी पारी में सस्ते में 8 विकेट गिर चुके हैं, पर इंग्लैंड पर ले ली है 244 रन की लीड

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का कहना है कि उनकी टीम ने पहले भी असंभव लगने वाली परिस्थितियों से निकलकर जीत दर्ज की है और उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने में वे कामयाब रहेंगे। पाकिस्तान के पास मैच के तीसरे दिन तक 244 रन की बढ़त हो गई है और ओल्ड ट्रैफर्ड में एक ही बार यह लक्ष्य हासिल किया जा सका है।

इंग्लैंड ने पिछले साल हार की कगार पर पहुंचकर विश्व कप फाइनल और हेडिंग्ले टेस्ट जीता था। वोक्स ने बीबीसी स्पोर्टस से कहा, ‘‘आप कई रिकॉर्ड और लक्ष्य हासिल करने के बारे में सुनेंगे लेकिन सभी रिकॉर्ड टूटते हैं। हमने ऐसे मैच भी जीते हैं जिनमें हमें हारा हुआ माना जा रहा था। हम ऐसा फिर कर सकते हैं।’’ 

पिछले 12 सालों से ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथी पारी में सफलतापूर्वक लक्ष्य नहीं हुआ है हासिल

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य 294 रन का है जो 2008 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट बाकी रहते हासिल किया था। ये इस मैदान पर चौथी बार में सफलतापूर्वक हासिल किया गया आखिरी टेस्ट था। इसके बाद पिछले 6 टेस्ट में 5 बार अंत में बैटिंग करने वाली टीम ही हारी है।

वहीं मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के 326 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 219 रन बनाकर आउट हो गई थी, जिससे पाकिस्तान को 107 रन की बढ़त हासिल हुई थी। लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट 137 रन में ही गंवा दिए, हालांकि उसे 244 रन की बढ़त मिल चुकी है।

टॅग्स :क्रिस वोक्सइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या