ENG vs PAK, 3rd T20: मोहम्मद हफीज और हैदर अली चमके, पाकिस्तान की इंग्लैंड पर 5 रन से रोमांचक जीत

England vs Pakistan, 3rd T20:पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 मैच में 5 रन से हराते हुए मेजबान टीम की लगातार छठी टी20 सीरीज जीत का सपना तोड़ दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 02, 2020 7:05 AM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने ग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में 5 रन से हासिल की जीतपाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज ने 86 और हैदर अली ने 54 रन की शानदार पारी खेली

पाकिस्तान ने मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड पर 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए इस दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज की। 

इस हार से इंग्लैंड का लगातार छठी टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने का सपना अधूरा रह गया। पाकिस्तान की ये पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है।

इंग्लैंड की टीम रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हारी

पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे 39 वर्षीय मोहम्मद हफीज, जिन्होंने 52 गेंदों में 86 रन की जोरदार पारी खेली और हैदर अली (33 गेंदों में 54) के साथ तीसरे विकेट के 100 रन की दमदार साझेदारी से अपनी टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मोईन अली की 33 गेंदों में 61 रन की पारी के बावजूद जीत से 5 रन दूर रह गई।

हफीज और हैदर अली के दम पर पाकिस्तान ने खड़ा किया विशाल स्कोर 

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 32 रन तक बाबर आजम (21) और फखर जमान (1) के रूप में अपने दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद अपना पहला टी20 मैच खेल रहे 19 वर्षीय हैदर अली ने अनुभवी मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़ते हुए पाकिस्तान को संकट से उबारा। 

हैदर अली ने 33 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की शानदार पारी खेली, जबकि हफीज ने 52 गेंदों में 86 रन की अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े।

इन दोनों की पारियों की मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 190 रन बनाए।

मोईन अली की तूफानी पारी के बावजूद इंग्लैंड 5 रन से हारा

191 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने भी 69 रन तक जॉनी बेयरस्टो (0), डेविड मलान (7), इयोन मोर्गन (10) और टॉम बैंटन के विकेट गंवा दिए। इन चारों में से केवल बैंटन ही 46 रन की पारी खेलन में सफल रहे। 

इसके बाद हालांकि मोईन अली ने 61 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन अंत में इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी, लेकिन हारिस रऊफ के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम कर्रन के छक्का लगाने के बावजूद इंग्लैंड 20 ओवरों में 8 विकेट पर 185 रन ही बना सका। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और वहाब रियाज ने 2-2 और इमाद वसीम और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया।

इस सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरा मैच 5 विकेट से जीता था। मोहम्मद हफीज को मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ सीरीज चुना गया। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीममोहम्मद हफीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या