ENG vs PAK, 2nd T20I: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 30, 2020 6:26 PM

Open in App

England vs Pakistan, 2nd T20I: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।

इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ था। दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। तीसरा और अंतिम टी20 मैच एक सितंबर को ओल्ड ट्रैफर्ड में ही खेला जाएगा।

हेड टू हेड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साल 2006 से लेकर अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 1 मैच टाई रहा, लेकिन इसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी। वहीं 1 मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है।

प्लेइंग इलेवन-

पाकिस्तान:बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, हरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

इंग्लैंड: टॉम बैंटन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, लुईस ग्रेगरी, टॉम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शाकिब महमूद।

बारिश ने पहले मैच का करवाया रद्द

दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में ही पहला टी20 मैच खेला गया था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया। इस मैच में कुल 16.1 ओवर ही फेंके जा सके। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को शुरुआती झटका महज 3 रन पर लग गया था। जॉनी बेयरस्टो (2) जल्द चलते बने। इसके बाद टॉम बैंटन ने डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

डेविड मलान (23) के आउट होने के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने 14 रन की पारी खेली, जबकि बैंटन 42 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 16.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर 131 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के चलते आगे का खेल नहीं हो सका और पहला मैच रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम और शादाब खान को 2-2 सफलता हाथ लगी। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 1 विकेट झटका।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजममोईन अली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या