England vs Pakistan, 2nd ODI: जोस बटलर की तूफानी पारी, महज 55 गेंदों में जड़े 9 छक्के-6 चौके

England vs Pakistan, 2nd ODI: टॉस हार कर बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड को जेसन रॉय (87) और जानी बेयरस्टा (51) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की, जिसे शाहीन शाह अफरीदी (80 रन पर एक विकेट) ने बेयरस्टा को आउट कर तोड़ा।

By भाषा | Published: May 11, 2019 8:19 PM

Open in App

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110) की ताबड़तोड़ नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 71) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 162 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर बनाया।

टॉस हार कर बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड को जेसन रॉय (87) और जानी बेयरस्टा (51) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की, जिसे शाहीन शाह अफरीदी (80 रन पर एक विकेट) ने बेयरस्टा को आउट कर तोड़ा।

रॉय ने इसके बाद जो रूट (40) के साथ 62 रन की साझेदारी की और वह हसन अली (81 रन पर एक विकेट) का शिकार बने। पाकिस्तान को तीसरी सफलता यासिर शाह (60 रन पर एक विकेट) ने रूट को पवेलियन भेज कर दिलाई। इसके बाद मोर्गन और बटलर ने आखिरी के 15 ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। बटलर हसन अली पर छक्का लगाकर 50 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में छह चौके और नौ छक्के लगये। मोर्गन ने छह चौके और एक छक्का लगाया।

टॅग्स :आईसीसीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंडक्रिकेट रिकॉर्डपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या