England vs New Zealand: डेरिल और टॉम के बीच 180 रन की साझेदारी, न्यूजीलैंड के आखिरी छह विकेट 34 रन के अंदर गिरे, इंग्लैंड के सामने 277 का लक्ष्य, 99 पर 4 विकेट

England vs New Zealand: कीवी बॉलर काइल जैमीसन ने दूसरी पारी के 3 विकेट झटक चुके हैं। इंग्लैंड की टीम 178 रन पीछे है। 6 विकेट शेष है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 4, 2022 09:04 PM2022-06-04T21:04:22+5:302022-06-04T21:05:22+5:30

England vs New Zealand NZ 132 & 285 ENG 141, 99-4 Daryl Mitchell Tom Blundell 180 partnership last six wickets fell for 34 runs target 277, 4 wickets for 99 | England vs New Zealand: डेरिल और टॉम के बीच 180 रन की साझेदारी, न्यूजीलैंड के आखिरी छह विकेट 34 रन के अंदर गिरे, इंग्लैंड के सामने 277 का लक्ष्य, 99 पर 4 विकेट

कीवी बॉलर काइल जैमीसन ने दूसरी पारी के 3 विकेट झटक चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsजीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 पर 4 विकेट गंवा दिए। पहली पारी में 132 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 285 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की टीम 49 रन ही बना सकी।

England vs New Zealand: न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है। पहली पारी में 132 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 285 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड का भी दूसरी पारी में खस्ता हाल है। जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 पर 4 विकेट गंवा दिए। 

इंग्लैंड की टीम 178 रन पीछे है। 6 विकेट शेष है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 34 रन के अंदर छह विकेट झटक कर गेंदबाजों की मददगार पिच पर जीत की अपनी उम्मीदें कायम रखी। कीवी बॉलर काइल जैमीसन ने दूसरी पारी के 3 विकेट झटक चुके हैं।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन नयी गेंद लेने के बाद मैच पर दबदबा बनाना शुरू किया और शुरुआती 90 मिनट के खेल के दौरान बचे हुए विकेट झटक लिये। इस सत्र में न्यूजीलैंड की टीम 49 रन ही बना सकी। डेरिल मिशेल (108) और टॉम ब्लंडेल (96) ने दूसरी दिन का खेल खत्म होने तक 180 रन की अटूट साझेदारी की थी लेकिन शनिवार को यह जोड़ी और 15 रन ही जोड़ सकी।

इन दोनों की 195 रन की साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिशेल की शतकीय पारी को खत्म कर तोड़ा। अगली ही गेंद पर पहली पारी में न्यूजीलैंड के सर्वोच्च स्कोरर कोलिन डि ग्रैंडहोम खाता खोले बगैर रन आउट हो गये। ब्रॉड ने इसके बाद जैमीसन (शून्य) को बोल्ड कर टीम की विकेटों की हैट्रिक को पूरा किया।

एंडरसन ने इसके बाद ब्लंडेल को पगबाधा कर शतक पूरा करने से रोक दिया। टिम साउदी ने 21 गेंद में 26 रन की तेज पारी खेल टीम के स्कोर को 285 तक पहुंचाया। इससे पहले मिशेल ने दिन की पहली गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वह लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के 15वें बल्लेबाज है। 

Open in app