England vs New Zealand 2023: डेब्यू मैच में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल, कीवी बल्लेबाजों की हालत पतली, झटके 6 विकेट, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे, 36 गेंद पहले 7 विकेट से जीते

England vs New Zealand, 1st T20I 2023: मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हालांकि फिन एलन ने पारी की शुरुआत में ही छक्कों की हैट्रिक लगाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 31, 2023 01:13 PM2023-08-31T13:13:28+5:302023-08-31T13:14:51+5:30

England vs New Zealand, 1st T20I 2023 England won by 7 wkts Brydone Carse, PoTM These players wonders debut match shocks by 6 wickets England lead 1-0  | England vs New Zealand 2023: डेब्यू मैच में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल, कीवी बल्लेबाजों की हालत पतली, झटके 6 विकेट, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे, 36 गेंद पहले 7 विकेट से जीते

England vs New Zealand 2023: डेब्यू मैच में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल, कीवी बल्लेबाजों की हालत पतली, झटके 6 विकेट, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे, 36 गेंद पहले 7 विकेट से जीते

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड की टीम 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा मैच एक सितंबर को खेला जाएगा।36 गेंद पहले बाजी मार ली।

England vs New Zealand, 1st T20I 2023: इंग्लैंड के डेब्यू खिलाड़ी ब्राइडन कार्स और ल्यूक वुड ने कमाल कर दिया। न्यूजीलैंड बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी। दोनों ने डेब्यू मैच में 6 विकेट लेकर जीत की नींव रखी। कार्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

इंग्लैंड की टीम 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा मैच एक सितंबर को खेला जाएगा। 36 गेंद पहले बाजी मार ली। इंग्लैंड की आसान जीत रही। 4 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गए। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हालांकि फिन एलन ने पारी की शुरुआत में ही छक्कों की हैट्रिक लगाई।

लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने साहसी पारी खेली। हैरी ब्रूक और डेविड मलान की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।

ब्रूक ने 27 गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाये जबकि मलान ने 42 गेंउ में 54 रन की पारी खेली । इंग्लैंड ने 140 रन का लक्ष्य छह ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया । इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये ब्रूक को टीम में नहीं रखा गया लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं।

इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कीवी टीम नौ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 38 गेंद में 41 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये ब्राइडन कार्स ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये। वहीं ल्यूक वुड ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाये। दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जायेगा।

Open in app