England vs Netherlands: इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप, नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया, इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया

England vs Netherlands, 3rd ODI: जेसन रॉय ने 86 गेंद में 101 नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल हैं। जोस बटलर ने 64 गेंद में 86 नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 22, 2022 9:19 PM

Open in App
ठळक मुद्देतीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इयोन मार्गन की जगह तीसरे वनडे में जोस बटलर ने कप्तानी की।

England vs Netherlands, 3rd ODI: इंग्लैंड ने वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इयोन मार्गन की जगह तीसरे वनडे में जोस बटलर ने कप्तानी की।

जेसन रॉय को मैन ऑफ द मैच और जोस बटलर को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। जेसन ने 86 गेंद में 101 नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल हैं। बटलर ने 64 गेंद में 86 नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

नीदरलैंड ने अंतिम मैच में 245 रन का लक्ष्य दिया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 72 गेंद में 64 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने रविवार को दूसरे वनडे में 78 रन की पारी खेली थी। मैक्स ओडोड (50) और बास डि लीडे (56) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली।

इंग्लैंड ने पिछले हफ्ते पहले वनडे में जीत के दौरान चार विकेट पर 498 रन की पारी से विश्व रिकॉर्ड बनाया था। डेविड विले ने 8.2 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट झटके जिसमें पॉल वान मीकेरेन का अंतिम विकेट भी शामिल था। नीदरलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर से चार गेंद पहले ही आउट हो गयी।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डनीदरलैंडजेसन रॉयजोस बटलरइयोन मोर्गन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या