England vs Ireland: टेस्ट के पहले ही दिन तीसरी पारी शुरू, आयरलैंड ने इंग्लैंड पर बनाई 122 रन की लीड

चार दिवसीय इस टेस्ट मैच में में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन तेज गेंदबाज टिम मुर्ताग की घातक गेंदबाजी (5/13) की बदौलत इंग्लिश टीम 85 रनों पर सिमट गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2019 9:40 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा चार दिवसीय टेस्ट मैच।महज 85 रन पर ऑलआउट हुआ मेजबान इंग्लैंड।पहली पारी के आधार पर आयरलैंड ने बनाई 122 रन की लीड।

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में मेहमान आयरलैंड ने पहली पारी के आधार पर 122 रन की लीड बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने के 10 दिन बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया और पहली पारी में 85 रनों पर ढेर हो गई। 

चार दिवसीय इस टेस्ट मैच में में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन तेज गेंदबाज टिम मुर्ताग की घातक गेंदबाजी (5/13) की बदौलत इंग्लिश टीम 85 रनों पर सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा रन जो डेनली (23) ने बनाए। उनके बाद सैम करन (18) और ऑली स्टोन (19) ही इंग्लिश पारी में ऐसे बल्लेबाज रहे, जो दहाई का आंकड़ा छू पाए। वहीं मेहमान टीम की ओर से टिम मुर्ताग के अलावा उनके जोड़ीदार मार्क आदिर ने 32/3 और बोएड रैंकिन ने 5 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। अपनी पहली पारी में इंग्लिश टीम सिर्फ 23.4 ओवर ही खेल पाई।

इसके जवाब में आयरलैंड ने कप्तान विलियम्सन पोर्टफील्ड (14) और जेम्स मैक्कलम (19) के रूप में 45 रन पर अपने 2 विकेट खो दिए थे, लेकिन यहां से एंड्रू बेलब्रिने और पॉल स्टर्लिंग ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी करते हुए टीम को लीड में ला दिया। एंड्रू ने 69 गेंदों में 55, जबकि पॉल ने 36 रन टीम के लिए जोड़े।

132 रन पर तीसरा विकेट गिरते ही विकेटों का पतझड़ लग गया और 149 रन उसके 7 बल्लेबाज आउट हो चुके थे, हालांकि केविन ओ ब्रायन (नाबाद 28) दूसरे छोर पर टिके रहे और टीम को 207 के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड, ओले स्टोन और सैम कर्रन ने 3-3 शिकार किए, जबकि मोईन अली के हाथ 1 विकेट लगा।

फिलहाल इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 ओवर खेल लिया है। सलामी बल्लेबाज जैक लीच और रॉरी बर्न नाबाद हैं और पहले दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम अपना खाता नहीं खोल सकी है।

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटइंग्लैंड क्रिकेट टीमआयरलैंडस्टुअर्ट ब्रॉड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या