Highlights लगातार लाइन और पिच से मिल रही कुछ मदद के बावजूद भारत ने दबदबा बनाए रखा।करुण नायर को बेंच पर बिठाकर साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर उतारा और यह कदम कारगर साबित हुआ।केएल राहुल (98 गेंद में 46 रन) को लेंथ से बाहर जाती गेंद पर तीसरी स्लिप में कैच कराया।
England vs India, 4th Test 2025: बादलों से घिरे आसमान, बारिश की भविष्यवाणी और विकेट संशय के चलते टॉस निर्णायक साबित हुआ। सीरीज़ में लगातार चौथी बार टॉस जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत को तुरंत बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। स्टोक्स को उम्मीद थी कि गेंदबाज़ परिस्थितियों का फ़ायदा उठाएंगे। शुभमन गिल का मानना था कि यह 'टॉस हारना अच्छा' था। पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल होगी। और वह पूरी तरह से ग़लत भी नहीं थे। इंग्लैंड गेंदबाज़ों की लगातार लाइन और पिच से मिल रही कुछ मदद के बावजूद भारत ने दबदबा बनाए रखा।
यशस्वी जायसवाल (58, 107 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) और बी साईं सुदर्शन (61, 151 गेंद, 7 चौके) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल चार विकेट पर 264 रन पर समाप्त किया। भारत ने करुण नायर को बेंच पर बिठाकर साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर उतारा और यह कदम कारगर साबित हुआ।
तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा और जायसवाल तथा ऋषभ पंत के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, लगातार विकेट गिरने के बाद भारत की पारी संभली। साईं सुदर्शन ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया, जो पारी की शुरुआत में कैच छूटने के बाद मध्यक्रम में काफी संयमित दिखे।
राहुल (98 गेंद में 46 रन) को लेंथ से बाहर जाती गेंद पर तीसरी स्लिप में कैच कराया। सत्र का दूसरा विकेट बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने लिया जो आठ साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं, उन्होंने सात गेंद ही डाली थी कि जायसवाल उनका शिकार बन गए। डॉसन की गेंद ज्यादा नहीं घूमी थी लेकिन जायसवाल (107 गेंद में 58 रन) के बाहरी किनारे से लगकर स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षण के हाथों में पहुंच गई।
करुण नायर की जगह खेल रहे साई सुदर्शन शुरुआत में सतर्क रहे, वह मिडिल और लेग स्टंप पर पिच होने वाली गेंदों पर ही रन बना पाए। शीर्ष क्रम के इस युवा बल्लेबाज ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर फ्लिक करके अपना पहला चौका लगाया और फिर कवर पर डॉसन की गेंद पर चौका जड़ दिया।
लीड्स में सुदर्शन के आउट होने के तरीके से प्रेरित होकर इंग्लैंड ने जानबूझकर लेग साइड में गेंद डालने की चाल चली। बेन स्टोक्स लगभग इसी तरह सुदर्शन को आउट कर ही देते लेकिन जैमी स्मिथ ने लेग स्टंप पर एक सामान्य कैच छोड़ दिया जिससे इस भारतीय बल्लेबाज को जीवनदान मिला। तब वह 20 रन पर थे। भारतीय कप्तान गिल (12) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए।
वह स्टोक्स की अंदर आती गेंद को सही तरह से पढ़ नहीं सके और पगबाधा आउट हुए। सुबह के सत्र में जायसवाल भी क्रिस वोक्स के मुश्किल स्पेल से बचे जबकि राहुल ने हमेशा की तरह मजबूत बल्लेबाजी की जिससे भारत ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए। ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम कभी नहीं जीती है।
लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बादलों के बावजूद सुबह इस आंकड़े को नजरअंदाज किया। गेंद घूम रही थी लेकिन रफ्तार की कमी के कारण भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने आसानी से पुल शॉट खेले। वोक्स ने दोनों, विशेषकर जायसवाल के लिए मुश्किलें खड़ी की जिन्हें इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज़ ने कई मौकों पर परेशान किया।
राहुल ने वोक्स की गेंद पर शानदार ड्राइव खेलकर इंग्लैंड में 1000 रन पूरे किए जो इस श्रृंखला में शीर्ष क्रम में उनके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है। लॉर्ड्स में जायसवाल को जोफ्रा आर्चर ने दो बार आउट किया था इसलिए भारतीय सलामी बल्लेबाज ने उनकी गेंदों को छोड़ने का प्रयास किया।