England vs India, 4th Test 2025: 2017 के बाद टेस्ट टीम में वापसी, सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 की घोषणा की, देखिए लिस्ट

England vs India, 4th Test 2025: इंग्लैंड पांच मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है जिसने हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में क्रमशः पहला और तीसरा टेस्ट जीता था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 21:41 IST2025-07-21T21:40:17+5:302025-07-21T21:41:27+5:30

England vs India, 4th Test 2025 Returning Liam Dawson Test team after 2017 England announced playing-11 after leading series 2-1 list | England vs India, 4th Test 2025: 2017 के बाद टेस्ट टीम में वापसी, सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 की घोषणा की, देखिए लिस्ट

file photo

Highlightsबाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को एकादश में शामिल किया। भारत ने एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीता था। बशीर की सर्जरी भी हो चुकी है।

England vs India, 4th Test 2025: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए सोमवार को चोटिल ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को एकादश में शामिल किया। इंग्लैंड पांच मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है जिसने हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में क्रमशः पहला और तीसरा टेस्ट जीता था।

England vs India, 4th Test 2025: इंग्लैंड की एकादश-

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।

भारत ने एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीता था। बशीर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के एक शक्तिशाली ड्राइव को रोकने की कोशिश में बाएं हाथ की तर्जनी में फ्रेक्चर के बाद श्रृंखला के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बशीर की सर्जरी भी हो चुकी है। ऑफ स्पिनर बशीर ने तीसरे टेस्ट में अंतिम विकेट लेकर इंग्लैंड को 22 रन से करीबी जीत दिलाई थी।

बशीर के बाहर होने के कारण 35 वर्षीय डॉसन की टीम में वापसी हुई जिन्होंने अपने तीन टेस्ट मैच में से पिछला टेस्ट जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। काउंटी क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन के बाद डॉसन की टीम में वापसी हुई है। मेजबान टीम ने लीड्स में श्रृंखला का पहला मैच पांच विकेट से जीता था जबकि भारत ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में 336 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी।

आकाशदीप के चोटिल होने के कारण कंबोज और प्रसिद्ध एकादश में जगह के दावेदार

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में कुछ गेंद डालने के बाद निराश दिखे तो वहीं टीम में शामिल हुए अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी की। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाशदीप को टीम फिजियो से नेट सत्र में गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं मिली।

उन्होंने कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में मुख्य मैदान पर अपनी फिटनेस का मूल्यांकन करवाया था। वह हालांकि इसके बाद नेट सत्र के दौरान दर्शक बने रहे जहां उनके साथ अर्शदीप सिंह खड़े थे जो हाथ की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं।  आकाशदीप अगर अनफिट करार दिए जाते हैं तो टीम प्रबंधन को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी एक को चुनना होगा। कंबोज चोटिल अर्शदीप के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल हुए है, जिससे उनके अप्रत्याशित पदार्पण की संभावना बढ़ गई है।

कंबोज ने गेंदबाजी के बाद शारदुल ठाकुर के साथ बल्लेबाजी अभ्यास भी किया। ठाकुर को एकादश में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह मिल सकती है। नेट सत्र के दौरान सिराज ने शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा गेंदबाजी की जबकि बुमराह ने नेट सत्र वाले स्थान पर फिसलन जैसी स्थिति के कारण मुख्य मैदान पर गेंदबाजी अभ्यास किया।

अभ्यास सत्र में पंत ने सहजता से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास किया और चौथे टेस्ट के लिए फिट दिखे। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी के बाद स्लिप के कैच के क्षेत्ररक्षण अभ्यास पर ज्यादा ध्यान दिया।

Open in app