England vs India, 4th Test 2025: लो जी फाइनल, चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने कहा-हमारा संयोजन दिन-प्रतिदिन बदल रहा

England vs India, 4th Test 2025: भारत के 1-2 से पिछड़ने के बीच पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने हाल ही में आखिरी दो टेस्ट मैच में इस स्टार तेज गेंदबाज को खिलाने की जरूरत पर बात की थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 21:05 IST2025-07-21T21:03:01+5:302025-07-21T21:05:31+5:30

England vs India, 4th Test 2025 it's final Jasprit Bumrah play fourth test Mohammed Siraj said our combination changing day by day | England vs India, 4th Test 2025: लो जी फाइनल, चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने कहा-हमारा संयोजन दिन-प्रतिदिन बदल रहा

file photo

Highlightsस्टार तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में नहीं खेला था जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।लॉर्ड्स टेस्ट में खेले जिसे भारत 22 रन से हार गया था।हम चाहते हैं कि वे पिछले मैच की तरह धैर्य के साथ खेलें।

England vs India, 4th Test 2025: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोमवार को जसप्रीत बुमराह के बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलने की पुष्टि की। काम के बोझ के प्रबंधन को देखते हुए बुमराह के पांच में से तीन टेस्ट में खेलने की योजना बनाई गई है। यह स्टार तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में नहीं खेला था जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।

इसके बाद वह लॉर्ड्स टेस्ट में खेले जिसे भारत 22 रन से हार गया था। भारत के 1-2 से पिछड़ने के बीच पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने हाल ही में आखिरी दो टेस्ट मैच में इस स्टार तेज गेंदबाज को खिलाने की जरूरत पर बात की थी। मैनचेस्टर में टीम के पहले आउटडोर अभ्यास सत्र के बाद सिराज ने कम से कम चौथे टेस्ट के लिए बुमराह की उपलब्धता की पुष्टि कर दी।

सिराज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहा तक मुझे पता है जस्सी भाई (बुमराह) खेलेंगे, हमारा संयोजन दिन-प्रतिदिन बदल रहा है (चोटों के कारण)।’’ अगले मैच की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खेलने के तरीके को देखते हुए हमारी योजना अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी जारी रखने की है। हम चाहते हैं कि वे पिछले मैच की तरह धैर्य के साथ खेलें।

हमें टेस्ट क्रिकेट खेलने में अच्छा लगा।’’ अर्शदीप सिंह के हाथ की चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होने के बाद भारत ने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है। नितीश रेड्डी भी घुटने की चोट के कारण बाकी बची श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जिससे टीम को अपने संयोजन में बदलाव करना पड़ा है। ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाश दीप ने सोमवार को मुख्य नेट पर गेंदबाजी नहीं की।

सिराज ने संयोजन के बारे में अधिक जानकारी नहीं देते हुए कहा, ‘‘आकाश दीप की ग्रोइन में तकलीफ है, फिजियो जांच कर रहे हैं। उन्होंने सुबह भी गेंदबाजी की थी। अभी तक फिजियो से प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अंशुल को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें शुभकामनाएं।’’ तेज गेंदबाज बुमराह ने सतह की फिसलन के कारण नेट पर अधिक देर तक गेंदबाजी नहीं की और फिर मैदान पर जाकर गेंदबाजी की। 

Open in app