ENG vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, बटलर की निगाहें पहली जीत पर, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड अपना पहला मैच हार चुकी हैं, वहीं बांग्लादेश ने जीत के साथ आगाज किया था। इसलिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब और इंग्लैंड के कप्तान बटलर, दोनों की निगाहें जीत पर हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 10, 2023 10:05 AM2023-10-10T10:05:59+5:302023-10-10T10:08:10+5:30

England vs Bangladesh 7th Match Bangladesh won the toss and chose fielding Playing 11 | ENG vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, बटलर की निगाहें पहली जीत पर, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला

googleNewsNext
Highlights इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैमैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा है बांग्लादेश ने टॉस जीतकर ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया

England vs Bangladesh: वनडे विश्वकप के सातवें मैच में आज (10 अक्टूबर) को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड अपना पहला मैच हार चुकी हैं, वहीं बांग्लादेश ने जीत के साथ आगाज किया था। इसलिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब और इंग्लैंड के कप्तान बटलर, दोनों की निगाहें जीत पर हैं।

इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से नौ विकेट से हार मिली थी। वहीं बांग्लादेश ने धर्मशाला में ही अफगानिस्तान को हराया था। हरफनमौला शाकिब अल हसन के मेंहदी हसन की जोड़ी किसी भी टीम को परेशान कर सकती है। शाकिब विश्वकप में बांग्लादेश के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। वहीं इंग्लैंड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 282 रन का स्कोर बनाया था लेकिन न्यूजीलैंड ने लक्ष्य सिर्फ 37 ओवर में हासिल कर लिया था।

अगर वनडे में दोनों टीमों के ओवरआल रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड और बांग्लादेश वनडे में 24 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इनमें से 19 मुकाबलों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है वहीं 5 में बांग्लादेश को सफलता मिली है। हालांकि हर मैच नया होता है और बांग्लादेश की ये टीम किसी को भी चौंकाने का माद्दा रखती है। इंग्लैंड और बांग्लादेश एकदिवसीय विश्व कप में चार बार आमने-सामने हुए हैं और उनका रिकॉर्ड भी बराबरी का है। दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।

कैसा है धर्मशाला का मौसम

धर्मशाला में मैच के दिन धूप खिली हुई है लेकिन पिछली रात को बारिश हुई थी। ये आउटफील्ड के लिए अच्छा नहीं होगा। धर्मशाला के आउटफील्ड की अफगानिस्तान को कोच आलोचना कर चुके हैं। जोस बटलर ने इसकी आलोचना की थी। दरअसल धर्मशाला में रेतीली आउटफील्ड होने के कारण  खिलाड़ियों को फील्डींग करने में परेशानी होती है। यहां स्लाइड लगाकर गेंद रोकना मुश्किल काम है। 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 इंग्लैंड -- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

बांग्लादेश -- तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

 

Open in app